माटी मंच के संयोजक अमरनाथ अग्रवाल के सकारात्मक कार्यों की चारों ओर हो रही प्रशंसा।

न्यूज होम लाइव व्यूरो मुकेश भारतीः-

माटी मंच के संयोजक अमरनाथ अग्रवाल ने 9 सितंबर को वार्ड क्रमांक 16 के नहरपार कोहडिया वह साहू मोहल्ला तथा वार्ड क्रमांक 4 के चीर बंगला मोहल्ले में लोगों की बैठक लेकर माटी मंच के प्रयास से गरीबों के हित में सो रुपए फ्लैट बिजली मासिक दर के संबंध में जानकारी देने के साथ आवेदन फार्म उपलब्ध कराया लोगों को विस्तार से जानकारी दी छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सभी को पट्टा देने एवं पुराने पट्टे धारियों का नवीनीकरण करने साथ ही अतिरिक्त क्षेत्र में कब्जे पर उसे 50% क्षेत्र बढ़ाकर पट्टा देने के संबंध में अवगत कराया साथ ही लोगों से आह्वान किया चिटफंड व फाइनेंस कंपनियां निवेश के नाम पर जो आपके पैसे विगत 15 सालों के भीतर ढग कर ले गई है उसे वापस दिलाने की मुहीम ब्याज सहित वापस दिलाने की मुहीम माटी मंच के उनके बेटे भाई ने शुरू की है अमरनाथ अग्रवाल ने शुरू की है साथ ही लोगों को अवगत कराया कि उनके प्रयासों से हमारी जो बहने हितग्राही मजदूर कार्ड बनवा चुके हैं जिनके पास वाहन चलाने का लाइसेंस भी है उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बैटरी ऑटो जिसकी कीमत लगभग 165000 होती है उस पर सरकार द्वारा ₹100000 की छूट दी जा रही है मात्र ₹65000 में ऑटो आपको प्राप्त हो जाएगा इसके साथ उन्होंने मां सर्वमंगला एवं कनकेश्वर धाम बचाओ अपने आंदोलन के संबंध में तथा कोरबा को होने वाले अकल्पनीय नुकसान के संबंध में लोगों को जानकारी दें 4 अक्टूबर को मां सर्वमंगला के मंदिर में नवरात्रि के ठीक 1 सप्ताह पूर्व पूजा अर्चना के लिए निवेदित किया आने का आग्रह किया।*

Share This News