माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में विभाग के व्यवस्था की खुली पोल

 

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में विभाग के व्यवस्था की खुली पोल

   न्यूज लाईव संवाददाता  अभिषेक कुमार गौड:

अंबेडकरनगर। जिले में शुरू हुये यूपी बोर्ड की परीक्षा में विभाग की व्यवस्था की पोल खुलने लगी है। विभिन्न परीक्ष केन्द्रों पर डीएम के अलावा जोनल व सेक्टर मजिस्टेªटो के निरीक्षण में अव्यवस्था सामने आयी। इसमें जिम्मेदार को फटकार लगाते हुये चेतावनी दी गयी। हाला कि विभाग के अधिकारी शान्तिपूर्ण ढंग से परीक्षा प्रारम्भ कराये जाने का दावा कर रहे है।
ज्ञात हो कि इस समाचार पत्र द्वारा पिछले अंक में विभाग की व्यवस्था के बारे में ‘‘शीर्षक विभाग की व्यवस्था को लेकर उठ रही उंगली’’ नामक शीर्षक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गयी है। पहले दिन की परीक्षा में ही इसकी पोल खुल गयी। डीएम द्वारा विभिन्न केन्द्रों के निरीक्षण में जहां अनियमितता पायी गयी वहीं जोनल व सेक्टर मजिस्टेªटो को भी खामिया मिली। ऐसी दशा में सम्बंधित केेन्द्र व्यवस्थापको को आदत में सुधार लाने की चेतावनी दी गयी। अकबरपुर, टाण्डा व भीटी आदि तहसील क्षेत्रों में स्थित बने शासकीय, अशासकीय व वित्तविहीन विद्यालय केन्द्रों पर तरह-तरह की समस्याएं आयी। कही सीसीटीवी कैमरे नहीं चल रहे थे तो कहीं लगे मिले किन्तु खराब की हालत में थे। कक्ष निरीक्षकों की भूमिका भी संदिग्ध पायी गयी। संवादसूत्र आलापुर को लिया जाय तो यहां डीएम द्वारा प्रथम पाली की परीक्षा में एसबी नेशनल इंटर कॉलेज बसखारी पहुंचे, जहां उन्होंने परीक्षा कक्षों एवं सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण कर केन्द्र व्यवस्थापक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आलापुर थमक पड़े। निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरे का मानीटर बंद मिलने पर केंद्र व्यवस्थापक अनुपमा उपाध्याय एवं अतिरिक्त  को कड़ी फटकार लगाई। उन्होने हिदायत देते हुए कहा कि यदि दोबारा ऐसी गलती पाई गई तो एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। जलालपुर संवादसूत्र-तहसील क्षेत्र के सभी केन्द्रों में कुछ तो छोड़ दिया जाय तो अधिकांश की स्थित में कोई न कोई परेशानी से छात्र रूबरू हुये। बोले जिला विद्यालय निरीक्षक
उक्त के सम्बंध में जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह का कहना है कुल 107 परीक्षा केन्द्रों के पहली के हाईस्कूल गृह विज्ञान विषय में पंजीकृत 15426 छात्र के सापेक्ष 13865 ने परीक्षा दिया है और 1561 ने किनारा कस लिया। इण्टर मीडियट साहित्यिक विषय में 17268 छात्रों को परीक्षा देना था जिसमें 15322 छात्र सम्मिलित हुये 1946 ने सरकार की कड़ाई से परीक्षा ही छोड़ दिया है। उन्होने दूसरी पाली के बावत बताया कि अभी सभी परीक्षा केन्द्रों के आकड़े नहीं मिले है जिसके चलते स्पष्ट बताया नहीं जा सकता। उन्होने बताया कि परीक्षा शान्तिपूर्ण ढंग से चल रही है, कही किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं है। इसके लिए पल-पल केन्द्रों की निगरानी टीमों द्वारा की जा रही है।

Share This News