मानुषी छिल्लर को miss world का ख़िताब जीतने पर लड्डु बाट कर खुशी मनाई
- बहादुरगढ़ न्यूज लाईव संवाददाता सुनील शमां:—-
- —————————————————–
बहादुरगढ़ युवराज छिल्लर पार्षद ने मानुषी छिल्लर को miss world का ख़िताब जीतने पर लड्डु बाट कर खुशी मनाई बहादुरगढ़ के बामडौली गांव की बेटी ने मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीत कर भारत का नाम रोशन किया है. मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर का परिवार मूल रूप से बहादुरगढ़ के बामडौली गांव का रहने वाला है.मानुषी के पिता मित्रबसु पेशे से डॉक्टर हैं जो फिलहाल दिल्ली के इनमास इंस्टीट्यूट में असिस्टेंट डायरेक्टर हैं और माता नीलम इब्मास कालेज में बायोकेमिस्ट्री की प्रोफेसर. करीब 15-20 साल पहले मानुषी के परिवार ने अपने नौकरी पेशे के चक्कर में गांव छोड़ दिया था. लेकिन गांव की बेटी की इस उपलब्धी से गांव वाले बेहद खुश हैं.ग्रामीणों का कहना है कि उनकी बेटी ने पूरे देश में गांव का नाम रौशन किया हैं। उन्होनें मानुषी को शुभकामनायें दी हैं. उन्हें अपनी बेटी पर पूरा भरोसा है कि मानुषी भविष्य मे सामाजिक कार्यों से जुड कर देश के उत्थान मे अपनी अहम भमिका निभायेगी.मानुषी के परिवार का गांव में एक घर आज भी है, जो सालों से बंद पड़ा है. वहीं गांव की मुख्य सड़क पर उनके पुरखों द्वारा बनवाया गया एक मंदिर भी है. उनके पड़ोसियों का कहना है कि मानुषी ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीत कर पूरे भारत का नाम रोशन किया हैउनका मानना है कि मानुषी से प्रेरणा लेकर उनके गांव की और भी बेटियां आगे आयेंगी. इसके साथ ही अब ग्रामीण भी बेटी बचाओ, बेटी पढाओ मुहीम का हिस्सा बनकर अपनी बेटियों को शिक्षित भी करेंगे. बताते चलें कि वैसे तो मानुषी का जन्म रोहतक में हुआ था.अब उनका पूरा परिवार दिल्ली में रहता है. लेकिन गांव बामडौली से उनका गहरा नाता है. अक्सर उनका यहां आना जाना लगा रहता
है.फिलहाल मानुषी खानपुर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की द्वितिय वर्ष की छात्रा हैं. मानुषी पढ़ाई के साथ साथ फैशन की दुनिया में भी जलवा बिखेर चुकी ह��