मायावती के इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर भाजपा सांसद का यह रूप देख दंग रह गए लोग
मायावती के इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर भाजपा सांसद का यह रूप देख दंग रह गए लोग:—
ह
न्यूज लाईव संवाददाता अभिषेक कुमार गौड:—
अम्बेडकर नगर जिले का महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज में भाजपा सांसद डॉ. हरिओम पाण्डेय ने जमकर तालियां बटोरी।
अम्बेडकर नगर. प्रदेश में बसपा की सरकार के समय मायावती के ड्रीम प्रोजेक्टों में से एक अम्बेडकर नगर जिले का महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज में भाजपा सांसद डॉ. हरिओम पाण्डेय ने जमकर तालियां बटोरी। मौका था मेडिकल कालेज में हर साल होने वाले वार्षिक समारोह का, जिसमें सांसद बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। यहां सांसद ने पहुंच कर मेडिकल कालेज के छात्र छात्राओं के बीच होने वाले खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया और दौड़ में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित भी किया।
मेडिकल कालेज के वार्षिक समारोह के आयोजन में पहुंचकर सांसद डॉ हरिओम पाण्डेय ने सबसे पहले फीता काटकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया और उसके बाद खेल के मैदान में मशाल जलाकर पूर्व छात्र को सौंपा, जो मशाल लेकर पूरे खेल के मैदान का दौड़कर चक्कर लगाया। इसके बाद खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हुआ, जिसमें 100 मीटर और दो सौ मीटर की दौड़ में छात्र और छात्राओं की प्रतियोगिता शुरू की गई। इस आयोजन में छात्रों और छात्राओं की तरफ से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को गोल्ड, सिल्वर और कांस्य मेडल देकर सम्मानित किया।
खेल प्रशिक्षक की भूमिका में दिखे सांसद
अम्बेडकर नगर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद डॉ हरिओम पाण्डेय इस समय राजनीतिक पारी भले ही खेल रहे हों, लेकिन राजनीति में आने से पहले डॉ हरिओम पाण्डेय एक खिलाड़ी, खेल प्रशिक्षक और एक शिक्षक के रूप में ही जाने जाते रहे हैं। अपने विद्यार्थी जीवन में ही खेल को सबसे ज्यादा �