मालती माडर्न पब्लिक इण्टर कालेज विजय नगर कटेहरी मे नव वर्ष 2018 बडे धूमधाम से मनाया गया

 

मालती माडर्न पब्लिक इण्टर कालेज विजय नगर कटेहरी मे नव वर्ष 2018 बडे धूमधाम से मनाया गया

कटेहरी न्यूज लाईव संवाददाता अभिषेक कुमार गौड

( अम्बेडकरनगर ) । स्थानीय बाजार स्थित मालती माडर्न पब्लिक इण्टर कालेज विजय नगर कटेहरी मे नव वर्ष 2018 बडे धूमधाम से मनाया गया इस दौरान कालेज को बहुत ही अच्छी तरह से सजाया गया । कालेज की छात्राओ ने कालेज गेट पर रंगोली बनाया और फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके नव वर्ष को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया ।इस दौरान कालेज के प्रबंधक विजय यादव तथा अजय तिवारी, हरि नारायण तिवारी, राना शैलेंद्र कुमार शावंत, सुदीप वर्मा, मुकेश कुमार यादव, संत राम, कुसुम मौर्या, पिंकी, मंजू लता, अल्का शुक्ला, दूजा मौर्या, मोअज्जिमा, अर्पिता वर्मा, अनुपम मिश्रा, प्रीती, संध्या तिवारी, रानी गुप्ता, प्रभाकर विश्वकर्मा आदि अध्यापक एंव अध्यापिकाए मौजूद रही

Share This News