मालपा में रविवार 20 अगस्त को भी मांगती नाला एवं मालपा क्षेत्रों के अतिरिक्त काली नदी किनारे सर्च एवं रेस्क्यू अभियान जारी ।

          पिंथौरागढ  विगत 14 अगस्त को तहसील धारचूला के आपदा ग्रस्त क्षेत्र मांगती घटियाबगड़ एवं मालपा में रविवार 20 अगस्त को भी मांगती नाला एवं मालपा क्षेत्रों के अतिरिक्त काली नदी किनारे सर्च एवं रेस्क्यू अभियान जारी रहा । इसके अतिरिक्त काली नदी किनारे क्षेत्रों में स्थित पुलिस थानों/चौकियों एवं एस0एस0बी0 पोस्टों/चौकियों के माध्यम से भी लगातार काली नदी किनारे लापता लोगों के खोज-बीन का कार्य जारी रहा।
रविवार को मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार चौहान पुनः तीसरी बार पैदल चलकर मालपा पहुॅच कर मालपा में किये जा रहे रेस्क्यू ऑपेरशन का जायजा लिया। रविवार को सेना के 01 हैलीकाप्टर  समेत 02 अन्य हैलीकाप्टरों के माध्यम से आपदा ग्रस्त क्षेत्र में राहत सामग्री, रेस्क्यू टीम लाने ले जाने के साथ ही कैलाश मानसरोवर यात्रियों स्थानीय नागरिकों जिसमें बीमार, बृद्व, बच्चें व अन्य थे उन्हें धारचूला लाया एवं ले जाया गया, आज शायं लगभग 05.00 बजे तक 15 उडा़नों में कुल 108 लोंगों को लाया एवं ले जाया गया।
रविवार को अपराहन में लापता व्यक्तियों की खोज-बीन हेतु देहरादून से डॉकस्कॉड टीम एस0डी0आर0एफ0 टीम के साथ मालपा पहुॅच गये जिनके माध्यम से लापता व्यक्तियों की खोज-बीन का कार्य किया जा रहा हैं। चिकित्सा विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्र में 02 मेडिकल टीमों के माध्यम से स्थानीय लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मुफ्त में दवा वितरण किया गया उक्त मेडिकल कैम्प आपदा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में लगातार जारी रहेंगें। रविवार को लोक निर्माण विभाग के लगभग 140 श्रमिकों द्वारा क्षतिग्रस्त पैदल मार्ग की मरम्मत का कार्य किया जा रहा हैं, विभाग द्वारा नजंगगाड़ एवं मालपा में ट्राली लगाये जाने के साथ ही स्टील फोल्डिंग ब्रिज की स्थापना हेतु सामग्री पैदल मार्ग से भेजी जा रही हैं। लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता डी0एस0 हयांकी व सहायक अभियंता जी0एस0 जनोटी मालपा में कैम्प किये हुये है ताकि अवरूद्व मार्ग दुरस्त करने के साथ ही मालपा एवं नजंगगाड़ में क्षतिग्रस्त पुलों के स्थान पर वर्तमान में आवागमन हेतु बनाये गये अस्थाई पुलों के स्थान पर स्थाई पुलों का निर्माण सीघ्र पूर्ण किया जा सकें।
            जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में आपदा क्षेत्रों में नोडल अधिकारियों के माध्यम से प्रभावित गांवों में क्षति का आंकलन करने के साथ ही पुर्नस्थापन आदि के कार्य प्रारम्भ कर दिये गये। जिलाधिकारी ने संबन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रभावित क्षेत्र में जितना भी नुक्सान हुवा हैं उसका सही-सही आंकलन कर रिपोर्ट सीघ्र ही उपलब्ध करायी जाय, ताकि प्रभावितों को राहत सहायता सीघ्र वितरित किया जा सकें इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने आपदा क्षेत्र में सरकारी विभागीय परिसम्मत्त्सियों को जो भी नुक्सान हुवा हैं उसका आंकलन करते हुये उसकी भी आंकलन रिपोर्ट सीघ्र ही उपलब्ध कराने के निर्देश सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को दिये।
           रविवार 20 अगस्त को पूर्ति विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्र में 3.20 कु0 चावल बूंदी में भेजा गया, तथा क्षेत्र में तैनात नोडल अधिकारियों द्वारा भी प्रभावित क्षेत्रों में आपदा राहत पुर्नस्थापना, आंकलन आदि सम्बन्धित कार्य किये गये।

Share This News