मासिक पत्रिका प्रेरणा अंशु का वार्षिक समारोह रंगारंग कार्यक्रमो के साथ संम्पन्न:-
(गोविन्द चावला)
दिनेशपुर। मासिक पत्रिका प्रेरणा अंशु के वार्षिक समारोह के अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में कई जानी मानी हस्तियो ने भाग लिया। इस कार्यक्रम पहुचे वरिष्ठ पत्रकार प्रभात सिंह ने कहा कि मीडिया की सकारात्मक भूमिका के चलते अरविंद केजरीवाल का उदय हुआ था। उन्होंने पत्रकारिता को मिशन बनाने पर जोर दिया। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि पत्रकार और पत्रकारिता की अपनी सीमा है। और पत्रकार को सीमा के तहत कार्य करने होते है।
गोष्ठी में मीडिया की भूमिका और दायित्व पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर पत्रकारिता को मिशन बनाने पर जोर दिया गया। गोष्ठी मे वरिष्ठ पत्रकार प्रभात सिंह ने कहा कि पत्रकार समस्या तो उठा सकता है, मगर उसे मुकाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी जनता की है। वरिष्ठ पत्रकार आकाश प्रकाश ने कहा कि मीडिया कर्मियों का दायित्व सही सूचना लोगों तक पहुंचाने की है। पहले पत्रकारिता एक मिशन था। अब यह व्यवसाय बन गया है। वरिष्ठ गांधीवादी नेता हिमांशु कुमार ने कहा कि देश की आजादी और इमरजेंसी के दौरान मीडिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वरिष्ठ पत्रकार पलास विश्वास ने छोटे से कस्बे से लंबे समय से पत्रिका के प्रकाशन की सफलता के लिए प्रेरणा अंशु परिवार की सराहना की।
कार्यक्रम मे एनएसडी दिल्ली के कलाकारों ने नाटक कलिंग विजय नाटक का रोमांचक मंचन किया।
कार्यक्रम मे पत्रिका के संपादक प्रताप सिंह ने सभी का आभार जताया।
कार्यक्रम का संचालन विरेश सिंह और रूपेश सिंह ने किया। इस मौके पर अजीत बिसारिया, जीएल खुराना, डा. अभिजीत कुमार, गीता सिंह, हीरा जंगपांगी, पद्दोलोचन विश्वास, मनोज राय, विकास सरकार, हरजीत सिंह, दीपक मक्कड़, रवि सिंह, विजय सिंह, कैलाश चंदोला, अजित कुमार आदि मौैजूद रहे।