मिनीमाता समेत जिले के अन्य विद्यालयों में लीगल लिटरेसी क्लब का गठन:-

छत्तीसगढ़ न्यूज लाईव संवाददाता: मुकेश भारती:-

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के प्रत्येक माह कम से कम 5 विद्यालयों में नए मॉड्यूल के अनुसार कक्षा 9 वीं एवं 11 वीं के छात्रों को शामिल करते हुए लीगल लिटरेसी क्लब का गठन किए जाने हैं इसी कड़ी में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा छत्तीसगढ़ राकेश बिहारी घोरे ने मिनीमाता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालको में लीगल लिटरेसी क्लब का शुभारंभ कियाl
जिला न्यायाधीश ने लीगल लिटरेसी क्लब हेतु सरल कानूनी शिक्षा ,जन उपयोगी कानून की पुस्तिका, पंपलेट छात्र एवम छात्राओं को प्रदान किएl उन्होंने अपने उद्बोधन में उपस्थित छात्र – छात्राओं को गुड टच एवम बैड टच, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि जिस किसी भी व्यक्ति को विधिक सहायता की आवश्यकता है वह सीधे प्राधिकरण या संबंधित न्यायालय में आवेदन करके नि:शुल्क विधिक सहायता ले सकता है, उन्हें किसी भी तरह की शुल्क अदा करने की आवश्यकता नहीं हैl छात्र-छात्राओं को मोटर व्हीकल एक्ट एवं अन्य जन उपयोगी कानून की जानकारी छोटी-छोटी कहानियों के माध्यम से दी गईl
इस दौरान छात्र एवम छात्राओं ने कानूनी सवाल भी पूछे तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से सूचना का अधिकार ,विधिक जागरूकता अभियान, नि:शुल्क विधिक सहायता योजना, रैगिंग एक्ट ,नोनी बचाओ एवं गर्भावस्था में लिंग की जांच कराना अपराध संबंधित पोस्टर सभी लीगल लिटरेसी क्लबों में लगाए गए l
इस आयोजन में जिले के सत्र न्यायाधीश राकेश बिहारी घोरे कुमारी सीमा जगदले (सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा) भोजेंद्र सिंह (प्राचार्य मिनीमाता उत्तर माध्यमिक विद्यालय ,बालको )शाला की अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहेl

Share This News