मिर्जापुर महिला मर्डर मामले मे महिला का पति गिरफ्तार
कुरुक्षेत्र न्यूज लाईव संवाददाता।राकेश शर्मा की रिपोंट:—–
के यू के थाना पुलिस ने मिर्जापुर मे तीन दिन पहले हुऐ महिला मर्डर मामले मे महिला के पति धर्मबीर वासी मिर्जापुर कालोनी को गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि दिनांक 20-10-17 मिर्जापुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में घर में एक महिला का शव खिडक़ी के साथ फंदे पर लटका मिला। मृतका की शिनाख्त 30 वर्षीय संतोष के तौर पर हुई थी। संतोष की मां गांव धनौदा नरवाना वासी शांति देवी व पिता अमरचंद ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी का रस्सी से गला घोंट हत्या की गई है। परिजनों का कहना है कि उसने फांसी लगा आत्महत्या की है। जबकि मायके वालों ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने शव को नहर में फैंकने की प्लानिंग भी की थी। वहीं ससुराल पक्ष का कहना है कि वे लोग शव को पोस्टमार्टम के मकसद से अस्पताल लेकर जा रहे थे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। शिकायत पर पति समेत आठ लोगों के खिलाफ दहेज मांगने व हत्या के आरोप में केस दर्ज किया था।
मामले के अनुसंधान अधिकारी थाना के यू के प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि महिला के मायके वालो की तरफ से मिली शिकायत पर पति सहित ससुराल पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ धारा 498 A/302/34 के तहत मामला दर्ज किया है। तीन चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमार्ट कराया गया है रिपोर्ट आने पर ही कारणो का पता चलेगा। आरोपी पति धर्मबीर वासी मिर्जापुर कालोनी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपि को अदालत मे पेश किया गया जहाँ से अदालत ने न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।