मीरगंज नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान 03 मई से ,प्रचार के साथ नोटिस चस्पा
न्यूज लाइव संवाददाता यशपाल दिवाकर मीरगंज बरेली
बरेली । जिला प्रशासन के निर्देश पर मीरगंज नगर पंचायत क्षेत्र में आज फिर अतिक्रमण स्थलों को चिन्हित कर स्वत हटाने को कहा गया ।अन्यथा की स्थिति में आगामी 03 मई को बल पूर्वक हटाया जाएगा।इसे हटाने में होने वाले व्यय की भी अतिक्रमण कर्ता से ही वसूली होगी।
नगर पंचायत पर इस समय पूर्ण कालिक अधिशासी अधिकारी नही है ।अतिरिक्त प्रभार के रूप में ईओ पद से जुड़ा कामकाज एसडीएम मीरगंज देख रहे हैं।तहसील दिवस पर आने वाली शिकायतों में भी इसी नगर पंचायत का अतिक्रमण हावी रहा । वैसे भी एसडीएम ,एडीएम ,तहसीलदार आदि का इन्ही रोड से निकलना होता है तो अतिक्रमण किसी न किसी रूप में परेशान करता ही है।मरीजो को लेकर अस्पताल जाने वाले वाहनों को परेशानी होती ही है । एसडीएम राम अक्षयवर सिंह चौहान ने मंगलवार सांय चैयरमेन मो0 इलियास अंसारी के साथ एक बैठक कर कहा कि शासन/प्रशासन अबैध कब्जो ,अतिक्रमण के सख्त खिलाफ है ।प्रत्येक दशा में अतिक्रमण हटने ही हैं ।जो अपनी इच्छा से हटाने में आनाकानी करे उससे सख्ती से निपटे।बलपूर्वक अतिक्रमण को हटाकर उससे से होने वाले व्यय की भी वसूली करे । एसडीएम की मंशा भापकर आज फिर नगर क्षेत्र में अतिक्रमण स्थल को चिन्हित किया गया ।चुना डालकर अपनी(सरकारी) संपत्ति को दर्शाया गया कि इस स्थान से अपना अतिक्रमण/अबैध कब्जा तत्काल हटा लें। चैयरमेन मो0 इलियास अंसारी ने इस बैठक के बाद बताया कि 03 मई से इस नगर पंचायत क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलेगा।सभी अतिक्रमण कर्ताओं से व्यकिगत रूप से कह भी दिया गया है कि अतिक्रमण हटाकर सरकारी भूमि को खाली कर दें ।अन्यथा की स्थिति में बुडलोजर चलना तय है ।