मुंगेर: एके 47 सहित मिला हथियारों का बड़ा जखीरा
मुंगेर: एके 47 सहित मिला हथियारों का बड़ा जखीरा
पटना न्यूज लाईव संवाददाता, सनाउल हक़ चंचल
मुंगेर : कुख्यात हथियार तस्कर सनोज यादव की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ व मुंगेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मंगलवार को हथियारों का जखीरा बरामद किया गया.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर में पुलिस ने जेसीबी मशीन से जमीन खोद कर 1 एके 47, 1 सेमी राइफल, 1 रेगुलर पिस्टल, 4 रिवाल्वर, 1 ऑरिजनल 7.65 एमएम का पिस्टल, 3 7.65 एमएम का पिस्टल एवं 845 जिंदा कारतूस बरामद किया है. इस मामले में चार लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.
एसपी आशीष भारती ने बताया कि पटना एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग अवैध हथियार एवं कारतूस की तस्करी करते हैं. इसकी सूचना मुंगेर पुलिस को दी गयी. एएसपी हरि शंकर प्रसाद एवं एएसपी अभियान राणा नवीन के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.
जिसमें मुंगेर पुलिस एवं एसटीएफ पटना के एसओजी की टीम को शामिल किया गया. सबसे पहले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी कुख्यात हथियार तस्कर सनोज यादव को गिरफ्तार किया. जिससे गहन पूछताछ की गयी जिसके आधार पर मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी प्रारंभ की. सर्वप्रथम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर बुद्धन मरर टोला निवासी संजीव साह के घर पर छापेमारी की गयी. उसके घर से हथियार व कारतूस बरामद किया गया.
पुलिस मेटल डिटेक्टर से पता लगा कर अपने साथ ले गयी जेसीबी मशीन से संजीव के आंगन एवं घर के पीछे खुदाई की गयी. खुदाई के दौरान जमीन के अंदर से एके 47, रिवाल्वर, इंसास का मैगजीन एवं सैकड़ों जिंदा कारतूस के साथ ही निर्मित एवं अर्धनिर्मित हथियार बरामद किया गया.
छापेमारी खत्म होने के बाद पूरी टीम सनोज यादव के शंकरपुर स्थित घर पहुंच कर छापेमारी की. बताया जाता है कि उसके घर से जिंदा कारतूस एवं एक नाइन एमएम पिस्टल बरामद किया गया. पुलिस ने इस छापेमारी के दौरान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी सनोज यादव, बुद्धन मरर टोला निवासी संजीव साह, कासिम बाजार थाना क्षेत्र के पुरानी गंज निवासी रमण शर्मा एवं मनिया चौराहा निवासी टुन्नी शर्मा को गिरफ्तार किया है.
जो हुआ बरामद
नाम संख्या
एके 47 01
सेमी राइफल 01
रेगुलर पिस्टल 01
रिवाल्वर 04
7.65 एमएम का पिस्टल 01 (ऑरिजनल)
7.65 एमएम का पिस्टल 03
पिस्टल सेट 14
देशी पिस्टल 02
एके 47 फ्लैश स्लाइडर 03
.303 का मैगजीन 03
.303 का बोल्ट 03
.303 का सेट 01
मैगजीन एसएलआर 01
मैगजीन इंशास 01
कार्बाइन मैगजीन 03
सेमी गोली 10
इंसास बट प्लेट 01
कार्बाइन स्प्रिंग 01
विभिन्न बोर के जिंदा कारतूस 845