मुख्यमंत्री के आदेश को मुह चिढ़ाती अम्बेडकर नगर की सड़कें मुख्यमंत्री के आदेश को मुह चिढ़ाती अम्बेडकर नगर की सड़कें

  न्यूज लाईव रिपोटर,अभिषेक कुमार गोड:–


अम्बेडकर नगर। प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त कराने में योगी सरकार के आदेश को धता बता रही अम्बेडकर नगर की सरकारी मशीनरी। ज्ञातव्य हो कि अकबरपुर से मालीपुर रोड पर मात्र 6 किलोमीटर चलने के बाद मरैला बाजार जहा कि जिला जेल का भी निर्माण हो रहा है उक्त बाजार में सड़क पर पुलिया बनाने के लिए लगभग 2 साल पहले सड़क खोदी गई थी जिसमें आधी सड़क पर पुलिया भी बन गई जिससे आधी सड़क की ऊँचाई बढ़ गयी जिसके कारण आये दिन गाड़ियां रात के अँधेरे में अक्सर फंस जाती थीं और कुछ पलट भी गयीं थी जिसकी कई अखबारों में खबर छपने के बाद ऊँचाई वाले भाग पर सड़क के बीचोबीच सीधी दीवाल जोड़कर डिवाइडर बना दिया गया जो कि 6 माह भी नही राह सका सब उजड़ कर सड़क पर बिखरा हुआ रहता है। इसी लापरवाही का का खामियाजा राहगीर और भारी वाहन चालक हर कोई झेल रहा है परन्तु किसी भी जिम्मेदार की निगाह उस पर नही पड़ रही है कि सड़क की मरम्मत हो सके। सड़क पूरी तरीक़े जानलेवा बन चुकी है। कहने को यह मार्ग एक राजमार्ग की श्रेणी में आता है परन्तु उक्त स्थान पर तो यह राजमार्ग लिंक रोड से बदतर हो चुका है। परन्तु सबसे सोचनीय विषय यह है कि अम्बेडकर नगर प्रशासन किसी ऐसी समस्या पर तब तक ध्यान क्यों नही देता जब तक कि कोई अप्रिय घटना न घटित हो जाय

Share This News