मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जनपद भ्रमण के दौरान पूर्व दर्जा मंत्री एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सुभाश चतुर्वेदी के पुत्र सुनील चतुर्वेदी के आकस्मिक निधन हो जाने के कारण खेडा स्थित श्री चतुर्वेदी के आवास पर पहुंचकर शोक संवदेना व्यक्त की
रूद्रपुर न्यूज लाईव संवाददाता संदीप पाडे:—
रूद्रपुर – मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत आज जनपद भ्रमण के दौरान पूर्व दर्जा मंत्री एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री सुभाश चतुर्वेदी के पुत्र सुनील चतुर्वेदी के आकस्मिक निधन हो जाने के कारण खेडा स्थित श्री चतुर्वेदी के आवास पर पहुंचकर षोक संवदेना व्यक्त की तथा उनके पारिवारिकजनों को पुत्र के निधन पर ढाढस बधाया। उन्होंने बुजुर्ग श्री सुभाश चतुर्वेदी से कहा इस दुख की घडी में हम सभी उनके साथ है। श्री रावत ने ईष्वर से प्रार्थना की कि श्री चतुर्वेदी एवं उनके पारिवारिकजनों को पुत्र के निधन पर ईष्वर धैर्य प्रदान करें। श्री चतुर्वेदी के दिवंगत पुत्र सुनील चतुर्वेदी के चित्र पर मुख्यमंत्री श्री रावत सहित वित्त /पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री श्री प्रकाष पंत,विधायक राजकुमार ठुकराल व राजेष षुक्ला,जिलाध्यक्ष षिव अरोरा आदि ने पुश्पाजंलि अर्पित की ।
इस मौके पर जिलाधिकारी डाॅ0 नीारज खैरवाल,एसएसपी डाॅ0 सदानंद दाते,एसपी कमलेष उपाध्याय, दिवाकर पाण्डे आदि लोग मौजूद थें