मुनस्यारी में आयोजित फुटबाॅल प्रतियोगिता का फाइनल मैच संम्पन्न

पिथौरागढ से न्यूज लाईव की रिपोंट:-

भारत तिब्बत सीमा बल द्वारा विगत 6 अक्टूबर से मुनस्यारी में आयोजित फुटबाॅल प्रतियोगिता का फाइनल मैच मंगलवार को चैदहवीं वाहिनी भारत तिब्ब्त सीमा पुलिस बल के जिला मुख्यालय स्थित जाजरदेवल के खेल मैदान में आयेाजित किया गया। फाइनल मैच मुनस्यारी बी तथा धारचूला ए के मध्य खेला गया जिसमें मुनस्यारी बी टीम द्वारा एक गोल से जीत दर्ज की गई।
फाइनल मैच के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित माननीय पेयजल एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत ने कहा कि 1962 में जब से आईटीबीपी की स्थापना की गई तब से लगातार वह हमारी भारत तिब्बत सीमा पर चैकसी का कार्य अनवरत रूप से कर रही है। वह लगातार देश की सुरक्षा में तैनात है। इसके साथ ही आईटीबीपी जनसरोकारों के मामलों में भी बढ़चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाए हुए हैं। इसी उद्देश्य से सीमान्त क्षेत्र में रह रहे  नवयुवकों को खेल प्रतिभागिता में आगे बढ़ाने हेतु यह फुटबाल मैच का आयोजन किया गया है। उन्होंने धारचूला एवं मुनस्यारी के मध्य खेले गए फुटबाल मैच की प्रशंसा करते हुए विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्राफी एवं पुरस्कार वितरित किए गए।
इस अवसर पर आईटीबीपी के उपमहानिरीक्षण ए.पी.एस. निम्बडिया, जिलाधिकारी पिथौरागढ़ सी.रविशंकर, आईटीबीपी के पूर्व डीआईजी हीरा सिंह पंचपाल,14 वी वाहिनी आईटीबीपी के कमाण्डेंट अशोक कुमार टम्टा, 7वी वाहिनी के महेन्द्र प्रताप, 36वी वाहिनी के सुभाष यादव, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री महेन्द्र लुंठी, जिलाध्यक्ष भाजपा वीरेन्द्र सिंह वल्दिया, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह रावत, सांसद प्रतिनिधि गणेश भण्डारी, विधायक प्रतिनिधि के.एस. वल्दिया, जिला व्यापार संघ के अध्यक्ष पवन जोशी समेत आईटीबीपी के अधिकारी, खिलाड़ी उपस्थित थे।

Share This News