मेधावी छात्रों को भाजपा नेता ने किये पुरूस्कृत
मेधावी छात्रों को भाजपा नेता ने किये पुरूस्कृत
न्यूज लाईव संवाददाता अभिषेक कुमार गौड:–
अंबेडकरनगर। तहसील क्षेत्र के ताराकला गांव में होली महोत्सव अनोखे अन्दाज में मनाया गया जिसमें कक्षा 1 से लेकर 8 तक के बच्चे भाग लिये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा भाजपा नेता संतोष ंिसह उर्फ बब्लू रहे।
शुक्रवार को एक तरफ जहां गांवों में होली का पर्व मनाया जा रहा था वहीं इस तरह के अनोखे अन्दाज में संयोजक शिवसागर दूबे द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका संचालन शुभम ने किया। कार्यक्रम के निर्णायक प्रधानाध्यापक रमाशंकर दूबे, विजय बहादुर दूबे, प्रवक्ता आद्या प्रसाद दूबे, डाॅ. अजमल अंसारी (एमडी) बनाये गये थे। बच्चों की लिखित व मौखिक प्रतियोगिता करायी गयी जिसमें दर्जन भर से अधिक मेधावियों की पहचान की गयी जिन्हे पुरूस्कृत कर प्रमाण पत्र दिये गये। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार शिक्षा के लिए तमाम प्रयास कर रही है। इससे बच्चों के भविष्य सुधरेगे और उन्हे अधिक आगे बढ़ने के अवसर मिलेगे। इस मौके पर सहायक अध्यापक रत्नेश दूबे, अखिलेश दूबे, अध्यापक मंशाराम, विनोद, राजमणि दूबे, मो.इरफान खान पठान सहित तमाम अभिभावक व गणमान्य लोग मौजूद रहे।