मैदांता- दी मेडिसिटी अस्पताल की टीम ने लगाया निःशुल्क कैम्प।

190 पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियो ने कराई अपने स्वाथय की जांच।

बहादुरगढ से न्यूज लाईव संवाददाता सुशील शमां:—

बहादुरग़ढ शहर के लाइन पार ने स्थित महादेव भारत गैस एजेंसी पर मैदांता- दी मेडिसिटी अस्पताल के डॉक्टरो की टीम द्वारा निःशुल्क अस्थमा व छाती रोग जाँच शिविर का आयोजन झज्जर जिले के एसएसपी बी सतीश बालन के निदेशानुसार किया गया है।जिस ने जिले के सभी थानो से 190 पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियो का ब्लड शुगर ,ब्लड प्रैशर,ईसीजी,एकस. रे व फेफडो की जांच करवाई गई ।कार्यक्र्म मे मुख्य अतिथि डी एस पी भगत राम उपस्थति रहे। इस कैम्प मे अधिकांश पुलिस कर्मचारियों मेशुगर ,हाई ब्लड प्रैशर और दमा जैसी बीमारीके लक्ष्ण पाए गए। मेदांता दी मेडिसिटी की तरफ से ह्र्दय रोग विशेषज्ञ डॉ एस.के.तनूजा, छाती व दमा रोग विशेषज्ञ डॉ मरिगांक मिश्रा, एक्स रै टेक्नीशियन कुलदीप ,पी. एफ. टी. टेक्नीशियन उमेश पुष्प मैनेजर मैदांता अस्पताल, ट्रैफिक पुलिस कोडिर सतीश कुमार,सड़क सुरक्षा सगंठन के सलाहकार सतीश शर्मा शहर के गणमान्य लोगों कैम्प मे मौजूद रहे।

Share This News