मॉडल हाई सेकेंडरी बालको के दो शिक्षिकाओं को भावभीनी विदाई:-
छत्तीसगढ़ न्यूज लाईव संवाददाता :मुकेश भारती:-
मॉडल हाई सेकेंडरी बालको के दो शिक्षिकाओं को भावभीनी विदाई:-
बालको नगर… शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक बालको में कार्यरत शिक्षिका कुमुदिनी यादव के 41 वर्ष पश्चात सेवानिवृत्त होने पर एवं शिक्षिका डॉ आशा तिवारी का व्याख्याता में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतनपुर पदोन्नत होने पर भावभीनी विदाई दी गई
दोनों शिक्षिका अपने सेवाकाल की सर्वाधिक लंबे अरसे तक मॉडल हाई सेकेंडरी बालकों में पदस्थ रहे जो कि साला परिवार एवं स्वयं के लिए चिरस्मरणीय रहेगा
प्राचार्य मनो कांता पाल द्वारा उनके उच्चतम सेवा भावना कार्यकुशलता तथा अनुशासन प्रियता की प्रशंसा की शिक्षिकाओं ने अपने आशीष वचन में भावुक होकर कबीर दास जी के पंक्तियों से संपात क्या पत्ता टूटा डाल से ले गई पवन उड़ाय अब के बिछड़े कब मिलेंगे दूर पड़ेंगे जाए
उन्हें सम्मान स्वरूप संस्था परिवार द्वारा साल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया एवं स्टाफ के सभी सदस्यों ने भावुक होकर भावभीनी विदाई दी
इस अवसर पर सभी शिक्षक शिक्षिकाएं वह छात्र-छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित थे कार्यक्रम का सफल संचालन व्याख्याता श्रीमती यू चटर्जी द्वारा की गईl
विस्तृत जानकारी दाता:-
प्यारे लाल चौधरी
(मॉडल स्कूल बालक बालको नगर)