मॉडल हायर सेकेंडरी बालको के 25 खिलाड़ियों को टी-शर्ट प्रधान:-

छत्तीसगढ़ मुकेश भारती:-

शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक बालको नगर के राज्य और राष्ट्र स्पर्धा में भाग लेने वाले उत्कृष्ट प्रतिभागियों के लिए टी-शर्ट व नेकर की मांग खेल प्रशिक्षक प्यारे लाल चौधरी ने की थी जिस पर सम्मानीय खिलाड़ीलाल पांडे जी मैनेजर टाउनशिप बालको नगर 12 मार्च को स्वयं संस्था में उपस्थित होकर खिलाड़ियों को 25 न ग टी शर्ट एवं नेकर वितरण किया जिससे खिलाड़ियों एवं संस्था परिवार में हर्ष व्याप्त है
इस अवसर पर प्राचार्य मनो कांता पाल खेल प्रशिक्षक प्यारेलाल चौधरी व्याख्याता संजय दुबे एवं सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहेl

Share This News