मोटर साईकिल चोरी

कुरुक्षेत्र न्यूज लाईव संंवाददाता।राकेश शर्मा:—  

थाना के यू के एरिया मे एक साईकिल चोरी का मामला दर्ज किया गया है। थाना के यू के मे दी अपनी शिकायत मे सुमीत कुमार वासी मुन्नारेडी जिला कैथल ने बताया कि वह दिनांक 24-11-17 को अपने काम से राज पैलेज पेहवा रोड गया था। अपनी मोटर साईकिल बाहर पार्किगं मे खडी करके वह अन्दर चला गया थोडी देर बाद आकर देखा तो मोटर साईकिल नही मिली। पुलिस को सूचना दी गई कि अज्ञात चोरो ने राज पैलेस से उसकी हीरो स्पलैण्डर प्लस मोटर साईकिल चोरी कर ली है। सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मोटर साईकिल की तलाश शरू कर दी है।

Share This News