मोतिहारी के पहाड़पुर में पोशाक व छात्रवृती का राशी नही दिया तो विद्यालय में किया छात्रों ने तोड़ फोड़ 

पटना, सनाउल हक़ चंचल, स्टेट हेड:—

मोतिहारी के पहाड़पुर विद्यालय मे अनिमियता को लेकर भड़के छात्र विद्यालय मे कर रहे है तोड़ फोड़ व आगजनी डेस्क और कुर्सी को किया आग के हवाले । मामला रा.उ.मध्य विद्यालय पंडितपुर का । छात्रवृत्ति पोशाक व पढ़ाई नही होने का छात्र लगा रहे है आरोप मौके पर पहुँचे प्रशासनिक अधिकारी समझाने का प्रयास जारी

मौके पर पहुंचे पहाड़पुर अंचलाधिकारी अवधेश श्रीवास्तव प्रमुख रमेश कुमार पहाड़पुर पुलिस हेमंत कुमार ।भड़के छात्रों से की पुछ ताछ।मामले को शांत कर कारवाई करने का दिया आश्वासन।वहीं छात्रों ने पोशाक छात्रवृती गबन करने का  आरोप लगाते हुये प्रधानाध्यापक को निलंबित करने का मांग जिला शिक्षा पदाधिकारी  से किया।

Share This News