मोतिहारी : गड्ढे में पलटी जीप, एक महिला की मौत, नौ जख्मी

मोतिहारी : गड्ढे में पलटी जीप, एक महिला की मौत, नौ जख्मीः—

पटना न्यूज लाईव संवाददाता, सनाउल हक़ चंचल ः–

मोतिहारी। रक्सौल थाना क्षेत्र हरनाही-कनना सड़क पर सोमवार को एक सवारी जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें एक महिला की मौत हो गई और गाड़ी में सवार नौ अन्य लोग जख्मी हो गए। जिन्हें गंभीर अवस्था में इलाज के लिए रक्सौल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़।

दरअसल, रक्सौल से सुगौली तक की एनएच 28ए काफी जर्जर है। जिस कारण छोटी सवारी गाड़ियां ग्रामीण क्षेत्रों के वैकल्पिक मार्ग से होकर यात्रियों को ढोती हैं। एनएच के जर्जर होने के कारण ग्रामीण रास्ता होकर रक्सौल से सवारी लेकर सुगौली जा रही एक जीप हरनाही-कनना सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।

इस दौरान महिला के एक पुत्र समेत कुल नौ लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद मौके पर रक्सौल पीएचसी की एम्बुलेंस पहुंच कर घायलों को स्थानीय अस्पताल पहुंचायी। जहां, पांच लोगों का इलाज जारी है, जबकि चार को बेहतर इलाज के लिए वहां से रेफर कर दिया गया है।

अनियंत्रित होकर पलटी जीप

घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त जीप में फंसे घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से निकाला। बताया जाता है कि कनना स्थित पोखरा के समीप बड़े गड्ढे में जीप के असंतुलित होकर गिरने से यह दर्दनाक हादसा हुआ।

Share This News