मोतिहारी : पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

 

पटना न्यूज लाईव संवाददाता, सनाउल हक़ चंचल-

 

मोतिहारी। पताही थाना क्षेत्र के गोनाही पंचायत स्थित पछियारी टोला में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक का पेड़ से लटका हुआ शव मिला। वहीं शव देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया।

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान प्रदीप उर्फ बिगन कुमार के रुप में हुई है। ऐसी आशंका जतायी जा रही है कि हत्या कर शव को आम के बगीचे में एक पेड़ पर लटका दिया गया है। ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके।

बता दें कि मृतक शाम से ही लापता था। बताया जा रहा है कि बाजार से घर लौटने के बाद वह घर से निकला और फिर नहीं लौटा। और उसकी पेड़ में लटकती लाश बरामद की गई। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है।

Share This News