केदारनाथ से न्यूज लाईव व्यूरो:–

  केदारनाथ   प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने    केदारनाथ मंदिर के  पुनर्निमाण की रूपरेखा का अनावरण किया।  इस मौके पर उन्होंने कहा राज्य सरकारों के साथ-साथ उद्योग और व्यापार जगत से भी  योगदान  दिया जायेगा, और कहा कि प्रदेंश में काम के लिये धन की कमी को आड़े नहीं आने दी जायेगी।  पीएम मोदी ने केदारनाथ के विकास के लिए कई घोषणाएं की । पी एम ने   केदारनाथ धाम पहुंचकर भगवान शिव की पूजा अर्चना  कीी इसके बाद उन्होने   जनता को संबोधित करते हुए  कहा, केदानाथ को भव्य, दिव्य प्रेरणा का स्थान बनाया जायेगा।  उन्होंने कहा, केदारनाथ में  पुनर्निमार्ण होना है,  पुनर्निमार्ण के लिये  धन की कमी नही होने दी जायेगी।और    मैं देश की विभिन्न राज्य सरकारों को भी इसमें सहभागी होने के लिये निमंत्रित करूंगा। इस संबंध में पीएम मोदी ने जेएसडब्लू (कंपनी) का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने प्रारंभिक काम के लिये जिम्मेदारी उठाना स्वीकार कर लिया है   पीएम मोदी ने  कहा  इसमें पयार्वरण के नियमों का भी पूरा-पूरा ध्यान रखा जायेगा। विकास के साथ यहां की संस्कृति और परंपरा को बनाया रखा जाएगा। मोदी ने कहा   हम   आधुनिक उत्तराखंड बनाना चाहते हैं लेकिन इस दौरान हम पर्यावरण के सभी नियमों का पालन भी करेंगे।  कहा कि केदारनाथ में पुनर्निमार्ण के बाद यात्रियों की सुविधाओं का पूरा इंतजाम किया जाएगा। यहां 24 घंटे बिजली और टेलीफोन, इंटरनेट सुविधा का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि केदारपुरी को पूरी तरह से आधुनिक बनाया जाएगा और उन्हें विश्वास है कि बाबा केदारनाथ के आशीर्वाद से आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर 2022 तक उनका यह संकल्प भी पूरा हो जाएगा।
 पीएम मोदी ने 5 विकास परियोजनाओ   का  उद्घाटन किया। पीएम ने कहा कि गौरीकुंड से केदारनाथ धाम के पैदल ट्रैक को चौड़ा करने का काम भी सरकार करेगी। मोदी ने कहा  आदि गुरू शंकराचार्य की समाधि का भी पुनर्निर्माण भी होगा।