*यपरसाखेड़ा चौकी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी! फैक्ट्री में हुई चोरी के माल सहित चोर गिरफ्तार!

न्यूज लाईव संवाददाता यशपाल दिवाकर की रिर्पोट:–

बरेली/सीबीगंज- 4 दिन पूर्व परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र स्थित प्रिंस रस/टोस्ट फैक्ट्री में दीवार के सहारे घुसे चोरों ने ऑफिस का ताला तोड़कर उसमें रखी एलसीडी लैपटॉप व पचपन हजार अस्सी रुपये नकद चोरी कर लिए थे!फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी फुटेज में एक चोर की तस्वीर कैद हो गई थी! चोरी की इस घटना के मामले में आज शाम 7:45 पर परसाखेड़ा चौकी इंचार्ज उम्मेद सिंह पोसवाल,आरक्षी रजत कुमार,सतवंत सिंह, जितेंद्र को मुखबिर की सूचना मिली की राष्ट्रीय राजमार्ग मथुरापुर तिराहे पर एक संदिग्ध व्यक्ति बैग लिए खड़ा है! पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया! पूछताछ में उसने अपना नाम मुकेश कुमार पुत्र छोटे सिंह निवासी इचौरिया थाना कैंट बताया और 4 दिन पूर्व रस फैक्ट्री में हुई चोरी की घटना में शामिल होना कबूल किया! पुलिस ने उसके बैग की तलाशी के दौरान लैपटॉप एलईडी सहित ₹23000 कैश बरामद किया है!

Share This News