यातायात जागरूकता रैली को एसपी ने दिखाई हरी झण्डी

बिना हेलमेट व बेल्ट तथा नशे की हालत में वाहन ना चलाने की बच्चों ने की अपील


न्यूज लाईव सवाददाता अभिषेक कुमार गोड

अम्बेडकरनगर:यातायात जागरूकता माह के अंतर्गत पुलिस कप्तान ने यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी देते हुए जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।
01 नवम्बर से मनाए जा रहे यातायात जागरूकता माह को गति देते हुए पुलिस कप्तान संतोष कुमार मिश्र यातायात जनजागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखा कर पटेल नगर तिराहा से रवाना किया। जागरूकता रैली के पहले पुलिस अधीक्षक श्री मिश्रा ने रैली में भाग लेने वाले बच्चों को यातायात संबंधित नियमों व सावधानियों के संबंध में विस्तृत रूप से बताया। बच्चों के हाथों में यातायात के समय बरती जाने वाली सावधानियों से संबंधित तख्तियाँ मौनूद रही जिसमें मुख्य रूप से नशे की हालत में वाहन ना चलाने के साथ हेलमेट व बेल्ट लगाने की अपील की गई थी। आपको बताते चलेंकि प्रत्येक वर्ष नवम्बर माह को यातायात पुलिस व स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से यातायात जागरूकता माह के रूप में मनाती है और इस दौरान वाहनों की चेकिंग कर सुरक्षा के नियमों को सख्ती से प्लान कराया जाता है जिससे बढ़ती हुई मार्ग दुर्घटना पर काबू पाया जा सके। ठण्ड के मौसम में बढ़ते कोहरे के कारण काफी सड़क दुर्घटनाएं होती है और काफी लोगों को जान देकर इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है इसलिए वाहनों को सावधानी पूर्वक व सुरक्षित चलाएं।

Share This News