यातायात नियमों को तोडने वालों पर जिला पुलिस की बडी कार्यवाही।
कुरूक्षेत्र न्यूज लाईव संवाददाता राकेश शर्मा :–
सड़क हादसों मे कमी लाने व यातायात नियमों की पालना के लिए जिला पुलिस द्वारा शुक्रवार को विशेष जांच अभियान चलाया गया। तथा नियम तोड़ने वालों वाहन चालकों के चालान व वाहन इंपाउंड किए गए। पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग की और से यातायात नियमों की पालना कराने के लिए सभी थाना व चौंकी प्रभारियों को निर्देश जारी किए गए थे। शुक्रवार को सुबह से देर शाम तक यातायात नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 907 वाहनों के चालान काटे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होनें सुरक्षित यातायात के लिए नियमों का पालन करने व निर्धारित गति मे अपने वाहन चलाने का आहवान किया है।उन्होने बताया कि जिला पुलिस द्वारा शुक्रवार सुबह से देर शाम तक कुल 907 चालान काटे गये सबसे ज्यादा चालान एस एच ओ ट्रैफिक द्वारा 292 चालान काटे गये , एस एच ओ शहर ट्रैफिक द्वारा 132 , थाना शाहबाद एरिया मे 48 , थाना बाबैन एरिया मे 42 , थाना ईस्माईलाबाद द्वारा 28 , थाना पेहवा मे 30 चालान , थाना सदर थानेसर एरिया मे 78 , थाना शहर थानेसर एरिया मे 144 , थाना के यू के एरिया मे 68 , थाना झांसा मे 25 , थाना बाबैन मे 42 , महिला थाना द्वारा 20 चालान काटे गये। ट्रैफिक पुलिस द्वारा एल्को सैंसर की मदद से शराब पीकर गाडी चलाने वालो के भी चालान किये गये।