युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है नेता जी सुभाष चंद्र बोस:सुमेधा

युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक है नेता जी सुभाष चंद्र बोस:सुमेधा
कुरुक्षेत्र 22 जनवरी। राकेेेश शर्मा
उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने कहा कि आजाद हिन्द फौज को बनाकर देश को आजाद करवाने में अहम भुमिका निभाने वाले नेता जी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिल रही हैं। इन महान व्यक्तित्व को याद करने के उदेश्य से राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में नेता जी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस 23 जनवरी को मनाया जा रहा है। उन्होंने आज यहां बातचीत करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा स्थानेश्वर महादेव मंदिर के पास नेता जी सुभाष चंद बोस की प्रतिमा स्थल पर जयंती समारोह का आयोजन सुबह 11 बजे किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्यातिथि हरियाणा सरकार के परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार होंगे। परिवहन मंत्री आजाद हिन्द फौज आईएनए के कुरुक्षेत्र से एक जीवित सदस्य पिहोवा के गांव कराह निवासी जागीर को प्रंशसा पत्र देकर सम्मानित करेंगे। इसके अलावा आईएनए के परिवार के सदस्यों जिसमें सुभाष गली कुरुक्षेत्र निवासी जसबीर कौर पत्नी ज्ञानी मेहर सिंह, शाहबाद के मीरापुर मौहल्ला निवासी तारा रानी पत्नी बीके सत्यावादी, राजेन्द्र नगर थानेसर से दलीप कौर पत्नी वीर सिंह, पिहोवा के गांव हरीगढ़ भौरख निवासी सुरजीत कौर पत्नी मुख्तयार सिंह, पिहोवा के गांव भौर सैंयदा निवासी शांति देवी पत्नी प्यारे लाल, शास्त्री नगर कुरुक्षेत्र निवासी संतोष कुमारी पत्नी सोमनाथ, लाडवा के गांव बरगट निवासी तेजो कौर पत्नी राम सिंह, सैक्टर-13 कुरुक्षेत्र से सुशीला कुमारी पत्नी सीमाराम, लाडवा वासी लाजवंती पत्नी मोहन लाल, इंन्द्रा कालोनी पारस रोड़ कुरुक्षेत्र निवासी धनकौर पत्नी सिंगारा सिंह व गांव चिब्बा निवासी मनकौर पत्नी अजीत सिंह को भी सम्मानित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए सभी को आंमत्रित करने और व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों की डयूटियां लगा दी गई हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
Share This News