युवा पुलिस कप्तान ने इस तरह से किया नववर्ष का स्वागत

युवा पुलिस कप्तान ने इस तरह से किया नववर्ष का स्वागत

अम्बेडकरनगर: अभिषेक कुुुमार गौडः—

जनपद में सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रहे युवा पुलिस कप्तान के सामाजिक कार्यों की चारों तरफ भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है। युवा कप्तान ने गरीब वृद्धों में फल, मिठाई सहित स्वेटर व कम्बल का वितरण कर नववर्ष की शुभकामनाएं दिया।
जनपद के तेजतर्रार युवा पुलिस कप्तान संतोष कुमार मिश्रा ने नववर्ष को अलग ही अंदाज़ से मनाया। उन्होंने नववर्ष पर वृद्धा आश्रम व रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर मौजूद गरीब बुजुर्गों को फल, मिठाई भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं दिया। भीषण ठण्ड से बचने के लिए उन्होंने गरीबों में स्वेटर व कम्बल भी बाँटा। उक्त अवसर पर अकबरपुर कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार पंत सहित कई दरोगा व सिपाही भी मौजूद रहे। गरीबों में सामग्री वितरण करते समय पुलिस वालों के चारों पर एक अलग से खुशी नज़र आई। दूसरी तरफ पुलिस कप्तान के निर्देश पर ही अहिरौली पुलिस ने कई संभ्रान्त नागरिकों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया जिसमें मिझौडा के पूर्व प्रधान राजन खान को भी अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

Share This News