योगी सरकार में नहीं थम रहा पशु तस्कर

 

न्यूज़ लाइव के लिए यशपाल दिवाकर की रिपोर्ट:—

बरेली/सीबीगंज- थाना क्षेत्र के गांव सरनिया में कोई लाइसेंसी स्लाटर हाउस नहीं है फिर भी यहां काफी समय से अवैध पशु कटान चल रहा था! मुखबिर की सूचना पर आज प्रातः में उप निरीक्षक ग्रीष्म सिंह,देवेंद्र सिंह, ने आरक्षी अमित कुमार, वीरेश कुमार को साथ लेकर गांव में छापा मारा तो पशु तस्करों में हड़कंप मच गया! पुलिस ने अवैध पशु कटान करते एक कसाई को गिरफ्तार किया जबकि उसके अन्य साथी भागने में सफल रहे!पुलिस ने घटनास्थल से 50 किलो मांस सहित दो छुरा, कुल्हाड़ी, आदि बरामद किया है।

Share This News