योगी सरकार मे यंहा तो सड़को के किनारे ही सजी हैं मांस की दुकानें

योगी सरकार मे यंहा तो सड़को के किनारे ही सजी हैं मांस टकी दुकानें

जिला मुख्यालय पर सड़क के किनारे लगी दुकान
असहाय है खाद्य सुरक्षा महकमा

क्या ऐसे ही होगा सरकार के आदेशों का अनुपालन

अम्बेडकर नगर न्यूज लाईव संंवाददाता ,अभिषेक कुुुमार गौड 

जिले में सड़क के किनारे खुले में चलाए जाने वाले कथित बूचड़खानों पर रोक लगा पाने में जिला प्रशासन असहाय साबित हो रहा है। सरकार के निर्देश पर बन्द किये गए दुकानों पर फिर से पुराना काम शुरू हो गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा इस सम्बंध में तीन माह पूर्व व्यापक दिशा निर्देश जारी किए गए थे पर वे अब महज फाइलों की शोभा बनकर रह गए हैं। लाचार महकमा इस अवैध कार्य को बंद करने में स्वयं को असहाय पा रहा है। विभागीय सूत्रों के अनुसार उन्हें न तो प्रशासन का सहयोग मिल पा रहा है और न ही पुलिस का। ऐसे में सड़क के किनारे कत्लखाने फिर से गुलज़ार हों गये है। गौरतलब है कि प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद अवैध बूचड़खानों पर रोक लगा दी गयी थी।यही नही,बिना वैध लाइसेंस के कंही पर मांस काटना व बेचना प्रतिबंधित कर दिया गया था। आदेश के अनुपालन में कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक ठाक रहा लेकिन धीरे धीरे सेटिंग गेटिंग का कार्य फिर से शुरू हो गया। इस दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मांस काटने व बेंचने के लिए व्यापक दिशा निर्देश जारी किए गए । इसमें साफ कहा गया था कि सड़क के किनारे खुले में न तो किसी बकरे व अन्य जानवर को काटा जा सकता है और न ही उनके मांस को खुले में बेचा जा सकता है।यही,नही दुकान के संचालन के लिए भी पूरे निर्देश दिए गए थे लेकिन निर्देश जारी करने के बाद खाद्य महकमा उसे ही भूल गया।उसके द्वारा जारी निर्देश की लगातार धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जिला मुख्यालय पर ही इसका खुला मजाक उड़ाया जा रहा है। ऐसे में योगी सरकार की मंशा तार तार होती देखी जा रही है।इस सम्बंध के ख

Share This News