राजकीय इण्टर कालेज बेरीनाग के छात्र छात्राओ ने किया वृक्षारोपड।

बेरीनाग राजकीय इण्टर कालेज बेरीनाग में “हरियाली माह” कायंक्रम के अन्तंगत   विधालय परिसर में   वृहद वृक्षारोपड किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयसेवियो सहित विधालय के सभी छात्रो ने पौध रोपड किया। इस मौके पर विभिन्न प्रजाति के पौधे जैसे आवला,बाज,फल्याट,तथा देवदार के पौधे रोपित किये गये।छात्रो ने पौधारोपड करने के बाद इनकी सुरक्षा करने का संकल्प लिया।
    इस मौके पर प्रधानाचायं हरि प्रसाद लोहिया, कायंक्रम अधिकारी डीआर टम्टा,विनोद कुमार सिह तोमर,हुकम सिह बोरा,मनोहर सिह विनोद कुमार,आशुतोष मिस्रा, पूरन कुमार, कु तनूजा समेत कई लोग मौजूद थे।

Share This News