राजकीय प्राथमिक विद्यालय गदरपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा माइक्रो लीगल लिट्रेसी कैंप का आयोजन किया गया।

———राजकीय प्राथमिक विद्यालय गदरपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा माइक्रो लीगल लिट्रेसी कैंप का आयोजन किया गया।

 

रूद्रपुर न्यूज लाईव संवाददाता संदीप पांडे:—-

रुद्रपुर। राजकीय प्राथमिक विद्यालय गदरपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा माइक्रो लीगल लिट्रेसी कैंप का आयोजन किया गया। कैंप मे प्राधिकरण के सचिव सिविज जज अरुण वोहरा ने भारतीय संविधान के बारे मे जानकारी दी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त होने वाली निःशुल्क विधिक सहायता के बारे मे बताते हुए कहा कि 01 लाख रुपये तक की सालाना आय वाले व्यक्ति, एससीएसटी के व्यक्ति, सभी महिलाएं व बच्चे, विकलांग व मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति, भूकम्प, बाढ़ आदि दैवीय आपदा से पीडिघ्त व्यक्ति, वरिष्ठ नागरिक, भूतपूर्व सैनिक व जेल मे निरुद्ध व्यक्ति प्राधिकरण में प्रार्थना पत्र देकर निरूशुल्क विधिक सहायता व अधिवक्ता की सेवाएं प्राप्त कर सकते है। नालसा की वरिष्ठ नागरिको के लिए विधिक सेवाएं योजना-2016 व एसिड हमलो के पीडित के लिए विधिक सेवा योजना-2016 के बारे मे लोगो को जागरूक किया गया। समाज मे जिन वरिष्ठ नागरिको को उचित मान-सम्मान, सुरक्षा व भरण पोषण नही मिलता है उन्होने शिविर मे उघराखण्ड अपराध से पीडित सहायता योजना-2013 बाल विवाह निषेध अधिनियम-2006, निःशुल्क व अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम-2009 व एमवी एक्ट की जानकारी दी। उन्होने कैंप मे उपस्थित बच्चो व जनता से बिजली, पानी, अन्न को बर्बाद न करने तथा आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाये रखने की अपील की। शिविर मे कानूनी ज्ञानमाला पुस्तको के पम्फलेटो का वितरण किया गया तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के टोल फ्री नम्बर-18001804000, 100 नम्बर, 108 नम्बर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। शिविर मे पैनल अधिवक्ता रमेश चन्द्र शर्मा, पटवारी सतपाल सिंह, प्रधानाचार्या गोदावरी भण्डारी, ब्रजेश कुमार दुबे, आमोद पाण्डेय रेखा शर्मा, फिरतू यादव आदि थे।
———

Share This News