राजकीय स्नात्तकोतर महाविधालय का एन एस एस शिविर सम्पन्न ।

राजकीय स्नात्तकोतर महाविधालय का एन एस एस शिविर सम्पन्न ।

न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल:—

बेरीनाग राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविधालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का सम्पन्न हो गया।
शिविर के दौरान सभी छात्र छात्राओं ने सुकल्याडी गॉव में साफ सफाई रास्ते का निमार्ण व सौन्दर्यीकरण किया गया। शिविरार्थीयो को आपदा प्रबन्धन साइबर क्राइम स्वास्थ्य शारीरिक शिक्षा खेल चिकित्सा मेडिसिन जेविक, अजेैविक निस्तारण आहार स्वअनुसार तथा राष्ट्रीय एकता    समेेत कई मुुददो पर चचां की गयी।
समापन्न अवसर पर  शिविरार्थीयों को डॉ0 योगेश चन्द्र जौशी द्वारा पुरस्कार वितरित किये गये ।रोशन कुमार, दीपिका पाठक, रोहित बिष्ट, छात्र कैम्प कमाण्डर के रूप में सान्त्वना पुरस्कार दिया गया!  कार्यक्रम में शिविर प्रभारी एन एस कुटियाल,जूनियर हाईस्कूल के प्रधानाचार्या दीपक सिंह रौतेला, ग्राम प्रधान दलीप सिंह डसीला, जीत राम कोहली,त्रिलोक लाल,भीम सिंह माजिला,गोपाल राम, हेमा डसीला मौजूद  थे!

Share This News