राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने किया स्वर्ण जयंती राज्य पशुधन प्रदर्शनी का शुभारंभ

 

झज्जर से न्यूज लाईव संवाददाता परवीन चौपडा :–

आयोजन की परिकल्पना पर कृषि मंत्री धनखड़ की राज्यपाल ने की जमकर सराहना 

हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा कि स्वर्ण जयंती राज्य पशुधन प्रदर्शनी-2017 को देखकर मुझे पूरा भरोसा हो गया कि आने वाले दिनों में जिस तरह आसमान में सूर्य चमकता है उसी तरह पशुधन के मामले में हरियाणा देश में चमकेगा। राज्यपाल ने शुक्रवार को झज्जर में चल रही तीन दिवसीय स्वर्ण जयंती राज्य पशुधन प्रदर्शनी-2017 का शुभारंभ किया और कार्यक्रम में उपस्थित पशुपालकों को संबोधित किया।

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ के विजन पर आयोजित  इस तीन दिवसीय कार्यक्रम की परिकल्पना से राज्यपाल बेहद प्रभावित नजर आए और उनकी जमकर प्रशंसा की।  इस बात का जिक्र उन्होंने अपने संबोधन में करते हुए कहा कि उन्होंने अनेक सरकारें व मंत्री देखे है लेकिन कृषि मंत्री धनखड़ के कार्यक्रम में आकर यह महसूस होता कि वे ऐसे मंत्री है जिनके पास न केवल अपने विभाग की पूरी जानकारी है बल्कि भविष्य की योजना भी उनके पास है। उन्होंने बीते दिनों भिवानी में आयोजित स्वयं सहायता समूह की सदस्य महिलाओं, ग्रवित व पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर भी कृषि मंत्री की भूरि-भूरि प्रशंसा की। साथ ही दुधारू पशुओं के पीजी कॉलेज खोलने की योजना को लेकर भी धनखड़ के चैतन्य, कुशलता व दूरदृष्टि की सराहना की।

राज्यपाल ने कहा कि पशुधन प्रदर्शनी में राज्य के सर्वश्रेष्ठ पशुओं के साथ आए पालकों का उत्साह देखते ही बनता है, उन्होंने प्रदर्शनी का पूरा चक्कर लगाया है और उम्मीद से ज्यादा पशुपालकों ने इसमें भागीदारी की है। उन्होंने कहा कि क्वालिटी सिर्फ उद्योग, खेती, शिक्षा में ही नहीं यहां पर दुधारू पशुओं की क्वालिटी पर भी काम दिखाई देता है। यह आयोजन न केवल ऐतिहासिक होगा बल्कि आने वाले समय में पशुपालन व कृषि के क्षेत्र में लैंड मार्क का काम करेगा। स्वर्ण जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों की श्रृंखला को देखकर यह बात साबित होती है कि इस वर्ष हरियाणा को सोना बनाने का गांव, स्कूल, कॉलेजों के साथ-साथ कुश्ती-कबड्डी प्रतियोगिता, साहित्य के बाद अब दुधारू पशुओं पर काम हुआ है। स्वर्ण जयंती वर्ष के दौरान हरियाणा में सर्व स्पर्शी-सबको प्रेरित करने वाला कार्य हुआ है।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पहल पर पानीपत से आरंभ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की सफलता की प्रशंसा करते हुए राज्यपाल ने कहा कि आज हरियाणा में लिंगानुपात की स्थिति 930 पर पहुंच गई है जबकि 2011 की जनगणना के दौरान यहां पर हालात 830 के थे। उन्होंने उम्मींद जताई कि आने वाले वर्षों में लिंगानुपात की स्थिति 950 तक पहुंचेगी। उन्होंने स्वच्छता के क्षेत्र में हरियाणा को खुले में शौच मुक्त बनाने की दिशा, केरोसिन मुक्त राज्य बनाने, सोलर एनर्जी का अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय गुरुग्राम में बनाने के लिए राज्य सरकार की भी प्रशंसा की। कार्यक्रम के दौरान पशुपालन से संबंधित उत्पादों की प्रदर्शनी का भी राज्यपाल ने रिबन काटकर उद्घाटन किया।

इस अवसर पर विधायक नरेश कौशिक, पशुपालन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके महापात्रा, हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष ऋषि प्रकाश शर्मा, हरियाणा गोसेवा आयोग के अध्यक्ष भानीराम मंगला, हरियाणा किसान आयोग के अध्यक्ष डा. रमेश यादव, लाला लाजपत राय पशु विज्ञान विश्वविद्यालय(लुवास), हिसार के कुलपति डा. गुरूदयाल सिंह, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के महानिदेशक डा. गजेंद्र जाखड़, उपायुक्त सोनल गोयल, एसएसपी बी. सतीश बालन, भाजपा के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र दलाल सहित अन्य विशिष्टजन उपस्थित रहे।

पूण्डरी के राजकुमार को मिली ईनाम में मिल्किंग मशीन

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ की पहल पर स्वर्ण जयंती राज्य पशुधन प्रदर्शनी में आने वाले पंजीकृत पशुपालकों के लिए प्रतिदिन ईनाम निकालने का प्रावधान किया गया है। कार्यक्रम के पहले दिन के मुख्य अतिथि हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने ड्रा में पर्ची निकाली और विजेता पशुपालक राजकुमार को ईनाम स्वरूप पशुपालन एवं डेयरी विभाग की ओर से मिल्किंग मशीन प्रदान की। प्रदर्शनी के तीनों दिन एक-एक पशुपालक को ड्रा के माध्यम से ईनाम दिया जाएगा, पहले दिन के विजेता पूण्डरी निवासी राजकुमार बने।

Share This News