*राज्य पोषण मिशन पखवारा के तहत आयोजित हुए विविध कार्यक्रम*

*राज्य पोषण मिशन पखवारा के तहत आयोजित हुए विविध कार्यक्रम*

न्यूज लाईव संवाददाता अभिषेक कुमार गौड:—

आलापुर अंबेडकरनगर– बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग बाल विकास परियोजना रामनगर के तत्वाधान में गुरुवार को विकासखंड स्थित डवाकरा हाल में बाल विकास परियोजना अधिकारी रामनगर फूलकली गौतम के प्रयासों से गर्भधात्री महिलाओं किशोरियों एवं बालिकाओं के स्वास्थ्य जांच एवं पोषण हेतु आयोजित की गई माइक्रोप्लान के अनुसार गोष्ठी। ब्लॉक प्रमुख संगीता देवी पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलिराम ने गर्भवती महिलाओं को वितरित किए गोद भराई अन्नप्राशन कार्यक्रम में विभिन्न पोषक तत्व व उपहार। उक्त मौके पर सहायक ब्लॉक समन्वयक बलराम यादव चिकित्सक कृष्ण मुरारी मिश्र बीसीपीएम लल्लन प्रसाद, अरविंद यादव फार्मासिस्ट के अलावा आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ब्लाक अध्यक्ष शशिकला मिश्रा कोषाध्यक्ष उर्मिला भारती महामंत्री वंदना पांडे उपाध्याय किशोरी तिवारी समेत सभी मुख्य सेविकाएं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां व लाभार्थी महिलाएं रही मौजूद।

Share This News