राज्य स्थापना की 17वीं वर्शगाठ पर 09 नवम्बर को आयोजित होने वाली कार्यक्रमों की रूप-रेखा तय करने हेतु कलक्टेट सभागार में एडीएम प्रताप सिंह षाह की अध्यक्षता में बैठक हुई।

 

रूद्रपुर संवाददाता संदीप पाण्डे:—

रूद्रपुर राज्य स्थापना की 17वीं वर्शगाठ पर 09 नवम्बर को आयोजित होने वाली कार्यक्रमों की रूप-रेखा तय करने हेतु कलक्टेट सभागार में एडीएम प्रताप सिंह षाह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में तय किया गया कि राज्य की वर्शगाठ के  उपलक्ष्य में 08 एवं 09 नवम्बर को सांय 07 बजे से रात्रि 11 बजे तक कलक्ट्रेट भवन सहित अन्य षासकीय इमारतों को दुधिया बल्वों से प्रकाषमान किया जायेगा। मुख्य कार्यक्रम युवा भवन प्रांगण में आयोजित किये जायेगें।  विकास से जुडे विभागों द्वारा अपनी योजनाओं से सम्बन्धित प्रर्दषनी के स्टाल लगाये जायेगें। क्रीडा विभाग द्वारा मैराथन दौड का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाषित विकास पुस्तिका का विमोचन मुख्य अतिथि द्वारा किया जायेगा। राज्य आन्दोलनकारी षहीदों को श्रद्धांजली दी जायेगी। एडीएम ने बताया युवा भवन में गोश्ठी का आयोजन किया जायेगा साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराये जायेगें। उन्होने बताया इस कार्यक्रम में राज्य आन्दोलनकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जायेगा। उन्होने कहा यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय के साथ-साथ तहसील व ब्लाक स्तर पर भी आयोजित किये जायेगें। उन्होने कहा जनपन स्तर पर गोल्डमेडल प्राप्त खिलाडियों को भी सम्मानित किया जायेगा।
बैठक में सभी उप जिलाधिकारी,तहसीलदार,खण्ड विकास  अधिकारी,नगर निगम,नगर पालिकाओ के अधिकारी उपस्थित थे।
– – –

Share This News