राज्य स्थापना की 17 वी वर्षगांठ को हर्षोउल्लास पूर्वक मनाया जायेगी

पिथौरागढ न्यूज लाईव ब्यूरो:—-


पिथौरागढ़ में राज्य स्थापना की 17 वी वर्षगांठ को हर्षोउल्लास पूर्वक मनाया जायेगा। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिला मुख्यालय में मुख्य कार्यक्रम रामलीला मैदान पिथौरागढ़ में आयोजित किये जायेंगे। जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय प्रदर्शनी के माध्यम से आम जनता को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही योजनाओं का लाभ दिया जायेगा।
राज्य स्थापना दिवस के अवसर खेल विभाग द्वारा प्रातः 7ः30 बजे से स्थनीय स्टेडियम से क्रास कंट्री दौड़ का आयोजन किया जायेगा तत्पश्चात् प्रातः 8ः30 बजे से स्र्पोट्स स्टेडियम से जनपद के अधिकारियों के मध्य एक सद्भावना रस्सा कस्सी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर प्रातः 11 बजे शहीद स्मारक स्थल निकट उल्का देवी मंदिर परिसर में माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। प्रातः 11ः30 बजे से रामलील मैदान में मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जायेगा इस अवसर पर सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों पर आधारित सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित विकास पुस्तिका का भी विमोचन किया जायेगा। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रामलीला मैदान में विभिन्न विद्यालयों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर तहसली एवं विकासखंड मुख्यालयों मे भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन  किया जायेगा। जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वह राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के साथ ही अपने कार्यालयों में 8 एवं 9 नवम्बर को सांय 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक कम बोल्टैज के बल्बों से कार्यालय भवनों को रोशन करेंगे

Share This News