राज्य स्थापना दिवस पर सरकार खेल महाकुम्भ-2017 लांच करेगी जिसमे जिले की प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर विभिन्न खेलों का आयेाजन 09 नवम्बर से प्रारम्भ होगा।


रूद्रपुर से न्यूज लाईव संवाददाता संदीप पाडे:—

रूद्रपुर  राज्य स्थापना दिवस पर सरकार  खेल महाकुम्भ-2017 लांच किया गया है जिसके अन्तर्गत जिले की प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर विभिन्न खेलों का आयेाजन 09 नवम्बर से प्रारम्भ किया जायेगा। इस सम्बन्ध में आज कलक्टेªट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ0 नीरज खैरवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने षिक्षा एवं क्रीडा विभाग के अधिकारियों को समन्वय बनाकर खेल प्रतियोगिताओं को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिये सभी तैयारियां यथा समय पूर्ण करने के निर्देष दिये ।
सीडीओ आलोक कुमार पाण्डेय ने अधिकरियों को निर्देष दिये कि सरकार की मंषा के अनुसार षिक्षण संस्थाओं में ई लर्निग के साथ ही पी लर्निग में भी छात्रों में हुनर विकसित करना है। इस खेल महाकुम्भ में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से भी खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिये जिले की 27 न्याय पंचायतों में कबड््डी,खोखो,एथलेटिक्स,बैडमिंटन,बाॅलीबाल आदि खेल प्रतियोगिताए विभिन्न आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं की राज्य स्थापना दिवस 09 नवम्बर से षुरू की जायेगी। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देष दिये कि व न्याय पंचायतवार नोडल अधिकारी नामित कर ले तथा खेल प्रतियोगितायें सम्पन्न कराने के लिये खिलाडियों के पंजीकरण की तैयारिया भी कर ले। उन्होने खण्ड विकास अधिकारियो को निर्देष दिये कि खेल महाकुम्भ के तहत ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिये अलग से बैठक कर रणनीति तैयार कर लें।
सीडीओ ने बताया कि खेल महाकुम्भ के अन्तर्गत 09 नवम्बर से 11 नवम्बर तक न्याय पंचायत (संकुल स्तर)/नगर पंचायत/नगर निगम स्तर पर 10 वर्श तथा 14 वर्श आयु वर्ग के बालक-बालिकाओ की कबड््डी,खो-खो,एथलेटिक्स तथा बाॅलीबाल प्रतियोगिता आयोजित करायी जायेगी। उन्होने बताया 14 नवम्बर से 20 नवम्बर तक विकास खण्ड,नगर पालिका,नगर निगम स्तर पर 10,14,17,19 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओ की खेल प्रतियोगिताये आयोजित की जायेगी। इसी प्रकार 24 नवम्बर से 30 नवम्बर तक जिला स्तर पर 10,14,17,19 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओ की विभिन्न खेल प्रतियोगिताये आयोजित की जायेगी। जबकि 19 से 35 आयु वर्ग के युवक युवतियो की जनपद स्तर पर ओपन कबड्डी, खो-खो,
एथलेटिक्स की प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। सीडीओ ने बताया राज्य स्तर पर 03 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक 10,14,17,19 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओ की विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताये आयोजित कराये जाने के साथ ही 35-55 आयु वर्ग के महिला-पुरूशो की वेटरन एथलेटिक्स,कबड्डी,बालीबाल प्रतियोगिता होगी वही दिव्यागं महिला पुरूशो के लिये एथलेटिक्स,बैडमिंटन प्रतियोगिता करायी जायेगी। उन्होने बताया न्याय पंचायत स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओ में उत्कृश्ठ प्रदर्षन करने वाले प्रतिभागी ब्लाक स्तर पर आयोजित होनी वाली खेल प्रतियोगिताओ में भाग ले सकेगें। ब्लाक स्तर पर चयनित खिलाडी जिला स्तर पर सम्पन्न होने वाली खेल प्रतियोगिताओ में भाग लेगें। जबकि जो खेल प्रतिभागी जिला स्तर पर अच्छा प्रदर्षन करेगें वे राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओ में  हिस्सा ले सकेगें। उन्होने बताया कि खेल प्रतियोगिताओ में विजेता/उपविजेता खिलाडियो को पुरस्कृत किया जायेगा।
बैठक में डीडीओ अजय सिंह,जिला क्रीडा अधिकारी रषिका सिद्दीकी,जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल,जिला पंचायतराज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल,अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत तेज सिंह सहित विभिन्न विकास खण्डो के खण्ड विकास अधिकारी व षिक्षा विभाग के अधिकारी आदि लोग उपस्थित थे

Share This News