राज्य स्पर्धा बिलासपुर हेतु 30 बच्चों का चयन
छत्तीसगढ़ :मुकेश भारती:-
राज्य स्पर्धा बिलासपुर हेतु 30 बच्चों का चयन
छत्तीसगढ़ : न्यूज लाईव संवाददाता मुकेश भारती:-
नगर.. खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय ग्रामीण खेल स्पर्धा बिलासपुर में 16 फरवरी एवं 17 फरवरी को संपन्न होगी l चर्चा के दौरान खेल प्रभारी प्यारे लाल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि
कबड्डी एवं तैराकी राज्य स्पर्धा में कोरबा जिले के 30 प्रतिभागियों का चयन हुआ है प्रतिभागी 15 फरवरी को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से बिलासपुर हेतु रवाना हुए
राज्य स्पर्धा में चयनित होने पर प्रभारी खेल अधिकारी आरके साहू प्यारे लाल चौधरी अनिल तिवारी एन एन क व एवं कोच गोपालदास महंत वीरेंद्र चौहान चंदन मोरिया आदि ने शुभकामनाएं एवं बधाई दीl