राबड़ी देवी का कहना है फंसाया जा रहा है लालू यादव के परिवार को, सीबीआई के पास कोई सबूत नहीं है

 

पटना, सनाउल हक़ चंचल:—

पटना : बिहार विधान सभा में आज 16 मार्च शुक्रवार को खूब हंगामा हुआ है. सूबे की सियासत में मुख्य विपक्षी पार्टी राजद के नेताओं ने सदन को आज भी चलने नहीं दिया. आज सदन और विधान सभा के परिसर में विपक्ष के विधायकों ने खूब हंगामा किया. केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी हुई. विपक्ष की तरफ से कहा गया कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को फंसाने की साजिश की जा रही है. सभी नेता काफी उग्र दिखे.

दरअसल लालू प्रसाद से जुड़े रेलवे घोटाले के मामले में आज सदन की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा. सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद सभी राजद के विधायक विधानसभा परिसर में हंगामा करने लगे. इस दौरान बिहार की एक्स सीएम और लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवी ने मीडिया से बातचीत में केंद्र सरकार और सीबीआई पर गंभीर आरोप लगाएं. राबड़ी देवी ने कहा कि लालू प्रसाद को फंसाया जा रहा है. सीबीआई के पास लालू के खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं. बिना सबूत के ही उनके खिलाफ कार्रवाई की गई. कहां हैं नीतीश कुमार, कहां हैं सुशील मोदी

उधर विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सदन के भीतर और बाहर राज्य और केंद्र सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि अब कहां हैं नीतीश कुमार, कहां हैं सुशील मोदी? जनता ने उपचुनाव में जवाब दे दिया है. उन्होंने कहा कि रेलवे टेंडर मामले में सीबीआई ने केंद्र के दवाब में लालू प्रसाद को फंसाया है. साजिश के तहत एफआईआर में हमारी मां राबड़ी देवी का नाम जोड़ा गया है.

तेजस्वी यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि मेरा नाम भी इस मामले से जोड़ा गया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि रेलवे टेंडर मामले में सीबीआई के लीगल सेल ने अपनी रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा है कि लालू प्रसाद पर कोई चार्ज नहीं बनता है. इसके बाद भी सीबीआई ने हमलोगों को फंसाने का काम किया है. बहरहाल आज लालू प्रसाद की याचिका में सीबीआई कोर्ट में सुनवाई होनी है. ऐसे में देखना होगा कि क्या फैसला आता है. इधर बिहार में बवाल जारी है लालू को लेकर.

Share This News