राम मन्दिर में भागवत कथा के साथ ही अखण्ड हनुमान चालीसा

न्यूज लाईव संवाददाता कैलाश चन्याल:–

बेरीनाग नवरात्रि पर राम मन्दिर बौराण में चल रहे भागवत कथा व अखण्ड हनुमान चालीसा का पाठ दूसरे दिन जारी रहाा।   समिति के मीडिया प्रभारी मनोज सिंह बोरा ने बताया सोमवार को पूजारी देव सिंह बोरा, पुष्कर सिंह बोरा ने सुबह भगवान राम, हनुमान  आरती में धरमोली. प्यातीली, घांघल, उखरानी , चाख बोरा, राम मन्दिर के लोग सामिल रहे। कथा व्यास हरिशरण शास्त्री भागवत कथा 1 बजें से 4 बजें तक  जारी रहा । आरती होने के बाद भक्तो ने   प्रसाद ग्रहण किया। भागवत कथा में राम मन्दिर क्षेत्र से 200 के करीब भक्त   कथा सुनने पहुँचे। मनोज सिंह ने बताया रात को किर्तन भजन अलग अलग टीमों द्वारा किया जा रहा हैै।

Share This News