राष्ट्र की एकता को बनाये रखने के लिए ली शपथ.

गणाई गंगोली से न्यूज लाईव संवाददाता दीन दयाल उपाध्याय:–

गणाई गंगोली-आज 31 अक्टूबर 2017 को राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय महाविद्यालय गणाई गंगोली के एन एसएस के छात्र-छात्राओं व कॉलेज के  छात्र-छात्राओं ने अपने गुरुजनों के साथ मिलकर राष्ट्र की एकता को बनाये रखने की शपथ ली….इस मौके पर कॉलेज के अध्यापकों के अलावा महाविद्यालय गणाई की अध्यक्ष महिमा डोबाल जी,छात्रा उपाध्यक्ष शीला बोरा जी,महासचिव रमेश सूंठा जी,विश्वविद्यालय प्रतिनिधि जगदीश जोशी जी,आदि थे…..

Share This News