रिफाइनरी की पाइप लाइन से तेल चोरी की कोशिश

 मथुरा न्यूज लाईव संवाददाता नितेश ठाकुर:—-
मथुरा। मथुरा से जालंधर जा रही रिफाइनरी की पाइप लाइन में तेल चोरों ने एक बार फिर सेंध लगाने की कोशिश की। तेल चोरों ने गांव जैंत के जंगल में गहरा गड्ढा खोदकर लाइन के ऊपर बाल्व लगाने की भी कोशिश की थी।
मथुरा रिफाइनरी से जालंधर के लिए डीजल और पेट्रोल की पाइप लाइन जा रही हैं। यह पाइप लाइन जैंत के जंगल से गुजर रही है। तेल चोरों ने जैंत निवासी किसान सुंदर सिंह के खेत में लाइन के ऊपर पांच फुट गहरा व चार फुट चौड़ा गड्ढा खोद दिया और बाल्व फिट करने का प्रयास किया। लेकिन कामयाब नहीं हो सके थे। रविवार की सुबह पाइप लाइनों की निगरानी में लगे चौकीदार ने रिफाइनरी अफसरों को सूचना दी।
सूचना पर रिफाइनरी कर्मचारी और जैंत पुलिस मौके पर पहुंच गई। जैंत चौकी प्रभारी चतर सिंह ने बताया कि तेल चोरों ने गड्डा खोदकर तेल चोरी का प्रयास किया है। इसके बाद गड्डा बंद करा दिया है। रिफाइनरी पाइप लाइन डिवीजन के साइट प्रभारी कपिल अग्रवाल ने बताया कि रिफाइनरी की जालंधर पाइप लाइन को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
Share This News