रीठा रैतोली हाईस्कूल में शिक्षकों का टोटा ।
बेरीनाग। राजकीय हाईस्कूल रीठा रैतोली में महत्वपूर्ण विषयों के अध्यापकों के पद रिक्त होने लोगों में आक्रोश बड़ता जा रहा है। इस बीच यहां लोगों को गेस्ट टीचरों की नियुक्ति की उम्मीद थी। लेकिन यहां इनकी नियुक्ति भी नहीं की गई है। लोगों ने जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भेज कर अध्यापकों की नियुक्ति न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
विद्यालय के शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष गोकुल कठायत ने बताया है कि यहां गणित व विज्ञान विषयों में अध्यापकों के पद लंबे समय से रिक्त हैं। नए शिक्षा सत्र को ५ महीने हो गए हैं। अगले माह अर्धवार्षिक परीक्षा है। महत्वपूर्ण विषयों के अध्यापक न होने से छात्र छात्राओं के पठन पाठन में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। आज स्थानीय लोगों और अभिभावकों ने खंड शिक्षा अधिकारी तरूण पंत के माध्यम से जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में विज्ञान, गणित विषयों के अध्यापकों की नियुक्ति के अतिरिक्त स्थायी प्रधानाचार्य और लिपिक की नियुक्ति की मांग भी की गई है। चेतावनी दी है कि १५ दिनों के भीतर नियुक्तियां न होने पर आंदोलन करेंगे। ज्ञापन में शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष गोकुल कठायत, महिराज राठौर, गणेश सिंह, बालादत्त धारियाल, भगवान सिंह, महेंद्र कुमार आदि के हस्ताक्षर हैं।