रूद्रपुर   नवोदय विद्यालय के सभागार मे दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड खटीमा के 19वां व 20वां सामान्य निकाय अधिवेशन में प्रदेश के सहकारिता, दुग्ध विकास व उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत द्वारा दीप प्रज्जवलन कर अधिवेशन का शुभारम्भ किया।

रूद्रपुर न्यूज लाईव सदीप पाडे:—

रूद्रपुर   नवोदय विद्यालय के सभागार मे दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड खटीमा के 19वां व 20वां सामान्य निकाय अधिवेशन में प्रदेश के सहकारिता, दुग्ध विकास व उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत द्वारा दीप प्रज्जवलन कर अधिवेशन का शुभारम्भ किया। उन्होने कहा जनपद उधमसिंह नगर 38 हजार लीटर से अधिक दुग्ध उत्पादन करता है, उन्होने कहा इसको बढाने के लिए सरकार द्वारा प्रयास किये जायेेंगे। उन्होने कहा उत्तराखण्ड मे दुग्ध व्यवसायी जैविक दुध का उत्पादन करे इसकी बाजार मे अच्छी कीमत मिलती है। उन्होने कहा उत्तराखण्ड मे जैविक दुध की ब्रांडिग हिमालय दुध के नाम से की जायेगी। उन्होने कहा दुग्ध संघो से 15 से 20 हजार महिलाएं जुडी है। उन्होने कहा महिलाओ को पशु आहार 100 रूपया और कम दाम मे मिले इसके लिए नीती बनाई जा रही है। प्रदेश मे दुग्ध उत्पादन को बढाने के लिए 80 हजार काश्तकारो को 01 लाख रूपये मे 02-02 गांय उपलब्ध कराई जायेंगी साथ ही जानवरो के एन्श्योरंेश को भी आॅनलाइन किया जायेगा। उन्होने कहा यदि कोई महिला या पुरूष डेयरी व्यवसाय अपनाना चाहता है, उन्हे 25 प्रतिशत छूट पर धनराशि उपलब्ध कराई जायेगी उन्हे अपना उत्पादित दुध डेयरी को देना होगा। उन्होने कहा सिन्थेटिक दूध को पकडने के लिए जनपदो मे जिलाधिकारियो के माध्यम से चैंकिग अभियान चलाये जायेंगे। उन्होने कहा सरकार द्वारा किसानो को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना चलाई जा रही है। जनपद उधमसिंह नगर मे भी 20 हजार काश्तकारो को 01 लाख रूपये की धनराशि 02 प्रतिशत ब्याज की दर पर उपलब्ध कराई जायेगी। किसानो द्वारा उत्पादित फसल का विपणन सहकारी विभाग द्वारा कराया जायेगा। उन्होने कहा अधिक दुध क्रय करने वाली समितियो को डीप फ्रीजर दिया जायेगा, वही आंचल दुध की अच्छी बिक्री करने वाले लोगो को फ्रीज दिये जायेंगे।
दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष तिलक राज गम्भीर ने कहा यह अधिवेशन जनपद के दुग्ध उत्पादको के लिए बहुत लाभप्रद होगा। उन्होने कहा संस्था ने विगत वर्ष 15.63 लाख शुद्ध लाभ अर्जित किया। उन्होने कहा संघ द्वारा पशुपालको को उच्च कोटि की पशु औषधियां भी उपलब्ध कराई जाती है। वर्तमान मे जनपद मे 462 कार्यरत दुग्ध समितियो के माध्यम से 48210 किग्रा औसत प्रतिदिन दुग्ध उपार्जन किया जा रहा है। दुग्ध उत्पादको के मनोबल को बढाने के लिए प्रथम 03 सर्वाधिक दुग्ध उत्पादको को प्रत्येक 03 माह मे पुरस्कृत किया जा रहा है। जिला योजना के अन्तर्गत 200 रूपया प्रति कुन्टल की दर पर पशु आहार पर अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रधान प्रबन्धक एसएस पाल द्वारा संस्था की प्रगति का विवरण बताया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष उत्तराखण्ड राज्य सहकारी बैंक लि0 दान सिंह रावत व उत्तराखण्ड सहकारी डेयरी फेडरेशन के राजवीर सिंह द्वारा भी सम्बोधन किया गया। इस अवसर पर सर्वाधिक दुग्ध उत्पादको, सर्वाधिक दुध उत्पादक समितियो व विपणन के क्षेत्र मे सर्वाधिक दुध बेचने वाली समितियो श्री रावत द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे उपाध्यक्ष नवनीत चैहान, सदस्य अर्जुन सिंह रौतेला, उमेद सिंह मौनी, प्रभा रावत, मंजु देवी, कमला थापा, शीतल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Share This News