रूद्रपुर में अखिल भारतीय बंगाली एकता मंच के कार्यकर्ता और रविंद्र नगर के ग्राम वासियों ने मिलकर रविंद्र नगर सुभाष चंद्र बोस ग्राउंड में स्वतंत्र दिवस 15 अगस्त पर झंडारोहण किया।

न्यूज होम लाइव नेटवर्क व्यूरो सुब्रत कुमार विश्वास

रविंद्र नगर रुद्रपुर क्षेत्र में अखिल भारतीय बंगाली एकता मंच के कार्यकर्ता और रविंद्र नगर के ग्राम वासियों ने मिलकर रविंद्र नगर सुभाष चंद्र बोस ग्राउंड में स्वतंत्र दिवस 15 अगस्त के उपलक्ष में झंडारोहण और राष्ट्रगान गाकर रविंद्र नगर क्षेत्र में अखिल भारतीय बंगाली एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने और वहां के युवाओं ने मिलकर क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को मास्क का वितरण किया और कोरोनावायरस जैसे महामारी से बचने के लिए रविंद्र नगर क्षेत्र के सभी जनता को जागरूक किया।।
सुब्रत कुमार विश्वास जी ने कहा असली देशभक्ति जरूरतमंद लोगों की सेवा और देश की सेवा नहीं है।। आज देश की युवाओं ने जिस प्रकार देश का भाग दौड़ अपने हाथों मैं लिया यह गर्व का विषय है आप दे सकते हैं जैसा करोना जैसे वैश्विक महामारी में युवाओं ने जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनकी सेवा की जहां-जहां जरूरतमंदों को जरूरत पड़ी वहां स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री सुभाष चंद्र बोस, शहीद भगत सिंह, अमर क्रांतिकारी खुदीराम बोस बनकर खड़े रहे जनता की सेवा के लिए निस्वार्थ भाव से। हमें ऐसे युवाओं पर गर्व है।।
अखिल भारतीय बंगाली एकता मंच वैश्विक महामारी करोना के प्रथम दिन से आम जनता की सेवा कर रही है।। और आज भी जनता की सेवा में लगी हुई है।। अखिल भारतीय बंगाली एकता मंच के युवाओं ने मन में ठाना है देश से कोरोनावायरस को भगाना है।।
वही रविंद्र नगर के युवाओं ने बोला की हजारों लाखों स्वतंत्र सेनानियों ने अपना रक्त देकर देश को आजाद किया है हमें उन पर गर्व है और उन्हीं के पद चिन्ह

में चलते हुए हम भी अपने क्षेत्र की आम जनता की जिम्मेदारी वैश्विक महामारी में ले रहे हैं और गरीब और जनता को कोई भी प्रॉब्लम होगी तो हम कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़े रहेंगे।।
रविंद्र नगर क्षेत्र में झंडारोहण और मास्क वितरण के कार्यक्रम में उपस्थित थे अखिल भारतीय बंगाली एकता मंच अध्यक्ष सुब्रत कुमार विश्वास , सुकुमार वैद्य,हीरा मंडल,देव बाला,सूरज विश्वास, अमित वैद्य,अजीत विश्वास, विष्णू कुमार,प्रदीप दास,सत्यजीत मंडल,इंद्रजीत, सौरभ वेद ,प्रीतम मंडल,आकाश और समस्त ग्रामवासी ।।

Share This News