रूद्रपुर में जनपद स्तरीय सडक सुरक्षा की बैठक संम्पन्न

रूद्रपुर से न्यूज लाईव के लिए संदीप पाण्डे की रिपोंट:—

रूद्रपुर-जनपद स्तरीय सडक सुरक्षा की बैठक मेंमे जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने निर्देश देते हुए कहा सभी उप जिलाधिकारी, एआरटीओ व पुलिस अधिकारी जनता की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए सडक सुरक्षा से सम्बन्धित कार्य करे ताकि सडक दुर्घटनाओ पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होने निर्देश देते हुए कहा प्रत्येक माह तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित की जाए। तहसील स्तरीय बैठक मे एआरटीओ, एनएच, लोनिवि, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के अधिकारी स्वयं प्रतिभाग करंेगे। उन्होने कहा तहसील स्तर पर सडक सुरक्षा से सम्बन्धित किये गये कार्यो के आधार पर ही जिला स्तर पर बैठक आयोजित की जायेगी। उन्होने कहा सडक सुरक्षा को देखते हुए जिन होर्डिग्स व अतिक्रमण से परेशानी हो रही है, उन्हे शीघ्र चिन्हित करते हुए दीपावली के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही अमल मे लाई जाए। उन्होने कहा कार्यदायी संस्थाओ का कार्य केवल सडक बनाना ही नही बल्कि सरकारी प्रोपर्टी की देखरेख करना भी है। इन कार्यो मे लीपापोती बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होने कहा दुर्घटनाओ को कम करने के लिए सडको मे पर्याप्त मात्रा मे साइनएज व जानकारियां देने हेतु पट लगाये जाए साथ ही दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रो का चिन्हिकरण करते हुए उसका आवश्यक समाधान किया जाए। उन्होने कहा सडको मे मानको के अनुसार स्पीड ब्रेकर बनाये जाए। जिस स्थान पर स्पीड ब्रेकर बनाये जाते है, वहां पहले से साइनएज लगाये जाए ताकि स्पीड ब्रंेकर की जानकारी हो सके। उन्होने कहा विद्यालय, कार्यालय, चिकित्सालय, रेलवे लाइन आदि की जानकारी देने के लिए साइन बोर्ड लगाये जाए। उन्होने कहा शहरी क्षेत्रो मे जिन स्थानो पर सडक चैडी है वहां लाइन डालकर पार्किंग व्यवस्था की जाए ताकि शहर को जाम की स्थिति से निजात मिल सके।
जिलाधिकारी ने कहा सडक सुरक्षा की जानकारी देने के लिए विद्यालयो मे जनजागरूकता अभियान चलाये जाए साथ ही गलत दिशा मे वाहन चलाने के नुकसान केे बारे मे भी अवगत कराया जाए। उन्होने कहा जनपद मे जहां सडक बन गई है यदि उन रूटो मे वाहनो को परमिट नही दिये गये है, उप जिलाधिकारी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो से राय लेकर प्रस्ताव प्रस्तुत करे ताकि मण्डल स्तर पर आरटीए की बैठक मे प्रस्ताओ को प्रस्तुत किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा गन्ना मिलो, खनन क्षेत्रों मे जाने वाले वाहनो, ट्रेक्टर ट्रालियो मे आवश्यक रूप से रेडियम स्टिक लगाई जाए ताकि दुर्घटनाओ को कम किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा सभी उप जिलाधिकारी शहरी क्षेत्रो मे जिन स्थानो पर ट्रेफिक व्यवस्था को दुरूस्त करने हेतु रेड लाइटों का लगाया जाना आवश्यक है, उसके प्रस्ताव पुलिस विभाग के सहयोग से बनाकर प्रस्तुत करे।
इस अवसर पर एडीएम जगदीश चन्द्र काण्डपाल, प्रताप सिंह शाह, मुख्य चिकित्साधिकारी आरके पाण्डे, एआरटीओ नन्द किशोर, राम प्रकाश राठौर, राजीव मेहरा, एसडीएम विनित तोमर, पीएस राणा, विनोद कुमार, दयानन्द सरस्वती, जिला आबकारी अधिकारी राजीव चैहान, सहायक आयुक्त मनोरंजन कर सुन्दर सिंह खम्पा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Share This News