रोचक खबरें शादी में लहंगे की जगह पेंटी पहनकर पहुंचीं दुल्हन,तस्वीरें हुई वायरल !!
रोचक खबरें शादी में लहंगे की जगह पेंटी पहनकर पहुंचीं दुल्हन,तस्वीरें हुई वायरल !
पटना न्यूज लाईव संवाददाता, सनाउल हक़ चंचल-
आजकल सोशल मीडिया पर एक दुल्हन की काफ़ी वायरल हो रही है। इन तस्वीरों में वो बेशक खूबसूरत लग रही थी लेकिन मोहतरमा का लुक और उनका लिबास दुल्हन की परिभाषा से कुछ मेल नहीं खा रहा था। इस दुल्हन को देखकर आपको भी भरोसा नहीं होगा।
इन तस्वीरों में यह लड़की लाल ब्लाउज, लाल दुपट्टे और ट्रेडिशनल ज्वेलरी में एक परफेक्ट दुल्हन लग रही है।
मगर इस तस्वीर पर गौर फरमाएंगे तो आपको नज़र आएगा कि इन्होंने लहंगे की जगह शॉर्ट्स पहन रखा है। ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
इस तस्वीर में जहां दूल्हा पारम्परिक शेरवानी में नज़र आ रहा है वहीं दुल्हन शार्ट पैन्ट्स में दिख रही है। इस फोटो को देखकर लोगों ने सोशल मीडिया पर भी अजीबोगरीब कमेंट किए हैं।
