रोड शो कर रंजना के लिए राजबब्बर ने मांगे वोट| –
अम्बेडकरनगर न्यूज लाईव सवाददाता अभिषेककुमारगोड:———
————————————————————–
अम्बेडकरनगर। नगर यू पी निकाय चुनाव में मची प्रचार की धूम के बीच आज अकबरपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद की कांग्रेस प्रत्याशी रंजना पांडेय के पक्ष में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सिने स्टार राजबब्बर ने अकबरपुर में रोड शो कर वोट मांगे । रोड शो से पूर्व फैजाबाद रोड स्थित लाल ब्रदर्स पेट्रोल पंप के निकट जिले भर के कांग्रेसियों ने प्रदेश अध्यक्ष का जोरदार ढंग से स्वागत किया। इसके बाद खुले वाहन में प्रत्याशी रंजना पांडे को साथ लेकर राजबब्बर ने अकबरपुर सहजादपुर में रोड शो किया तदुपरांत पटेल नगर तिराहे पर पहुंचकर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया।
इस मौके पर उनके साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष मेराजुद्दीन किछौछवी, युवा नेता कृष्ण कुमार पांडेय उर्फ कक्कू पांडेय, डॉ विजय शंकर तिवारी, गुलाम रसूल छोटू, अमित जायसवाल, अवधेश मिश्र सहित तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे । उनके इस रोड शो में भारी संख्या में उत्साहित युवाओं की टोलियां रंजना पांडे जिंदाबाद के नारे लगाते हुए चल रही थी। इसके बाद राज बब्बर सीधे किछौछा पहुंचे और वहां से कांग्रेस प्रत्याशी राधेश्याम वर्मा के पक्ष में जनसभा की। इसके पहले किछौछा में राधेश्याम वर्मा के लिए महाराष्ट्र के विधायक एव पूर्व गृह मंत्री मो आरिफ (नसीम )खान महाराष्ट्र किछौछा के निजामुद्दीनपुर मे जनसभा किया ।कार्यक्रम का संचालन विजयशंकर तिवारी ने किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि ने किछौछा वासियो से राधेश्याम वर्मा को भारी मतो से जिताने का अनुरोध किया। उन्होंने भाजपा की नीतियों की आलोचना करते हुये कहा कि सरकार हर मुद्दे पर फेल है ऐसे लोगों को सबक सिखाने का समय आ गया है।और कांग्रेस के पंजे पर मुहर लगा कर कांग्रेस के साथ राधेश्याम वर्मा को जिताये।इस दौरान कांग्रेस के ��