लक्ष्मण ने नहीं राक्षसों ने मेघनाद को मारी गोली, मौत रामलीला के मंचन के दौरान लाउड स्पीकर में दब गई मेघनाद की चीख, कत्ल के बाद मच गया कोहराम

 

 

अम्बेडकर न्यूज लाईव संवाददाता अभिषेक कुमार गौडः–

अम्बेडकर नगर. सतयुग में अन्याय पर न्याय की और असत्य पर सत्य की जीत के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम और लक्ष्मण ने रावण और मेघनाद का वध कर दिया था। लेकिन इस कलियुग में कुछ बेख़ौफ़ दबंगों ने गांव में हो रही रामलीला में मेघनाथ का रोल करने वाले एक 25 वर्षीय युवक को धोखे से बुलाकर उसकी गोली मार कर हत्या कर दिया, जिसकी चीख रामलीला में लगाए गए ध्वनि विस्तारक यंत्रों (लाउड स्पीकर) में दब गई। बता दें कि सर्दियों भर ग्रामीण क्षेत्रों में रामलीला का मंचन जारी रहता है। कहीं इस गांव में तो कहीं उस गांव में।
घटना अम्बेडकरनगर जिले के बेवाना थानाक्षेत्र के अशरफाबाद डढ़िया गांव की है। 5-6 नवम्बर की रात लगभग 1 बजे गांव के निवासी अतुल पाठक गांव में चल रही रामलीला में मेघनाथ का किरदार निभा रहा था। इस दिन अतुल ने अपना किरदार रंग मंच पर बखूबी अदा किया और रोल समाप्त होने के बाद मंच से बाहर आकर रामलीला देखने के लिये भीड़ में बैठ गया, लेकिन शायद इसको नहीं पता था कि आज वास्तव में ही उसके जीवन का यह अंतिम दिन होगा।

धोखे से बुलाकर की गई हत्या
घटना के पीछे जो मामला सामने आया है, उसके अनुसार गांव के कुछ लोग उसे भीड़ से बुलाकर वहां से लगभग 100 मीटर की दूरी पर एक गली में लेकर चले गये और उसके कनपटी पर असलहे से फायर कर दिया। पास में चल रही रामलीला में ध्वनि विस्तारक यंत्रों की आवाज इतनी तेज थी कि अतुल की चीख उसी में समा गई और अतुल लहू-लुहान होकर ज़मीन पर गिर पड़ा। इसके बाद हत्या करने वाले आरोपी आराम से फरार हो गये। कुछ समय बाद जब उधर से लोग जाने लगे तो लहू-लुहान अतुल को ज़मीन पर खून से लथपथ देकर उसके परिवार मे कोहराम मच गया

Share This News